ओट्स बीटरूट टिक्की (oats beetroot tikki recipe in Hindi)

Geeta Panchbhai
Geeta Panchbhai @cookwithgeeta
Hyderabad

#diwali2021
ओट्स बीटरूट टिक्की ओट्स ,आलू ,बीटरूट, गाजर शिमला मिर्च और मसालों के साथ बनाया जाने वाला आसान स्नैक्सहै

ओट्स बीटरूट टिक्की (oats beetroot tikki recipe in Hindi)

#diwali2021
ओट्स बीटरूट टिक्की ओट्स ,आलू ,बीटरूट, गाजर शिमला मिर्च और मसालों के साथ बनाया जाने वाला आसान स्नैक्सहै

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 से 6 सर्विंग
  1. 1 कपओट्स भून कर पीसी हुई
  2. 1 कपआलू उबाल कर मैश किया हुआ
  3. 1/2बीटरूट ग्रेटेड
  4. 1गाजर ग्रेटेड
  5. 1/2शिमला मिर्च
  6. 1प्याज छोटा बारीक़ कटी हुई
  7. 2-3हरी मिर्च बारीक़ कटी हुई
  8. 1/4 कपहरी धनिया पत्ती बारीक़ कटी हुई
  9. 2 बड़े चम्मचकॉर्नफ्लोर
  10. 1/2 छोटे चम्मच अदरक ग्रेटेड
  11. 1 चम्मचचिली फ्लेक्स
  12. 1 चम्मचऑरिगेनो
  13. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  14. 1/2छोटे चम्मच भुना जीरा पाउडर
  15. 1/2छोटे चम्मच चाट मसाला पाउडर
  16. स्वादुनसारनमक
  17. 3-4 बड़े चम्मचतेल
  18. कोट करने कर लिये**
  19. 1/2 कपरोल्ड ओट्स
  20. सर्व करने के लिए**
  21. आवश्यकतानुसारटॉमेटो सॉस
  22. आवश्यकतानुसारहरी चटनी

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    एक बाउल में मैश किया आलू,ओट्स, बीटरूट, गाजर, शिमला मिर्च, प्याज,हरी मिर्च,धनिया पत्ती, अदरक,कॉर्नफ्लोर,चिली फ्लेक्स,ऑरिगेनो,अमचूर पाउडर,जीरा पाउडर चाट मसाला पाउडर, नमक सभी चीजो को अच्छी तरह मिला कर चिकना आटा तैयार कर ले (यदि आटा गिला हो तो आप ब्रेड क्रम्ब भी डाल सकते हैं)

  2. 2

    आटे को 12से14 टुकड़ो में बाट ले और उन्हें 1/2 इंच की मोटाई के साथ गोल आकार में बना ले और ओट्स से कोट कर ले

  3. 3
  4. 4

    गैस चालू कर एक नॉन स्टिक पैन गर्म करें तेल डाले और तेल गर्म होने पर 6 से 7 टिक्की रखे और धीमी मध्यम आंच पर सुनहरा भूरा होने तक पकाएं टिक्की को पलट कर दुसरी तरफ भी सुनहरा भूरा होने तक पका लें इसी तरह सारे टिक्की पका कर तैयार कर ले किचन पेपर में निकाल लें

  5. 5

    तैयार टिक्की को गरमा गरम सर्व करें केचप सॉस या हरी चटनी के साथ...

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Geeta Panchbhai
Geeta Panchbhai @cookwithgeeta
पर
Hyderabad

Similar Recipes