कुकुंबर मिंट छाछ (cucumber mint chach recipe in Hindi)

Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
Raipur

#adr
कहते हैं कि गर्मियों के सीजन में हमें हर रोज़ छाछ पीना चाहिए, क्यों कि इससे ना केवल हमारा पाचन तंत्र सुचारु रुप से काम करता है बल्कि इससे हमें ठंडक और एनर्जी भी मिलती है।
आज मैंने नॉर्मल छाछ में थोड़ा चेंज करके इसे खीरा और पुदीना के फ्लेवर में बनाया है। जहां ये दोनों ही चीजें एंटीऑक्सिडेंट गुणों से भरपूर है वहीं दही से भी हमें पोषण मिलता है।
तो चलिए बनाते हैं इसे।

कुकुंबर मिंट छाछ (cucumber mint chach recipe in Hindi)

#adr
कहते हैं कि गर्मियों के सीजन में हमें हर रोज़ छाछ पीना चाहिए, क्यों कि इससे ना केवल हमारा पाचन तंत्र सुचारु रुप से काम करता है बल्कि इससे हमें ठंडक और एनर्जी भी मिलती है।
आज मैंने नॉर्मल छाछ में थोड़ा चेंज करके इसे खीरा और पुदीना के फ्लेवर में बनाया है। जहां ये दोनों ही चीजें एंटीऑक्सिडेंट गुणों से भरपूर है वहीं दही से भी हमें पोषण मिलता है।
तो चलिए बनाते हैं इसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपदही
  2. 1 कपपानी
  3. 1खीरा
  4. 8-10मिंट लीव्स
  5. आवश्यकतानुसारआइस क्यूब
  6. स्वाद अनुसारनमक, भुना जीरा पाउडर,
  7. स्वादानुसारकाला नमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सारी सामग्री को एकत्रित करें। खीरा को छील कर काट लें और पुदीना पत्ती को धोकर साफ करें।

  2. 2

    मिक्सर जार में दही, खीरा, पुदीना पत्ती डालकर ब्लेंड करें।

  3. 3

    अब इसमें आइस क्यूब, भुना जीरा पाउडर, काला नमक और नमक डालकर 1 बार और ब्लेंड करें।

  4. 4

    अब पानी मिलाकर एक सार करें और सर्विंग गिलास में निकाल कर पुदीना पत्ती और बारीक कटे हुए खीरा से गार्निश करके सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
पर
Raipur

Similar Recipes