अंडा करी (anda curry recipe in Hindi)

Poonam Singh
Poonam Singh @poonamkepakwaan

#NVNP अंडा करी बनाना सरल है। इसको कुछ खड़े मसाले और पिसे मसाले के साथ अंडे को फ्राई करके बनाई जाती है। कई लौंग अंडे को बिना फ्राई किये भी बनाते हैं ।

अंडा करी (anda curry recipe in Hindi)

#NVNP अंडा करी बनाना सरल है। इसको कुछ खड़े मसाले और पिसे मसाले के साथ अंडे को फ्राई करके बनाई जाती है। कई लौंग अंडे को बिना फ्राई किये भी बनाते हैं ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटे
3 से 4 सर्विंग
  1. 6-7अंडे
  2. 1प्याज बारीक कटे हुए
  3. 2प्याज का पेस्ट
  4. 2छोटा चम्मचअदरक-लहसुन पेस्ट
  5. 1 तेजपत्ता
  6. 4 लौंग
  7. 2 बड़ीइलायची
  8. 2टमाटर की प्यूरी
  9. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  10. 1 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  11. 1 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
  12. 1 छोटा चम्मच धनिया पाउडर
  13. 1 छोटा चम्मच गरम मसाला पाउडर
  14. 1 चम्मचकुटी काली मिर्च
  15. 4 बड़े चम्मचतेल
  16. स्वादानुसारनमक
  17. आवश्यकतानुसारकटा हुआ हरा धनिया

कुकिंग निर्देश

1 घंटे
  1. 1

    सबसे पहले मीडियम आंच पर एक छोटे बर्तन में अंडे उबाल लें.
    -अंडे उबलने के बाद आंच बंद करें और अंडे को एक बाउल में ठंडा पानी डाल लें और इसमें अंडों को कुछ देर तक रख दें । जब अंडे ठंडा हो जाए तो छिलके उतारकर चाकू से 1, 2 कट लगा लें । जिससे अंडे के अंदर के हिस्से में मसाला जा सके और अंडे तलते समय फटे नहीं ।

  2. 2

    इसके बाद मीडियम आंच पर कड़ाही में तेल गरम होने के लिए रख दें । तेल गरम होने के बाद इसमें उबले हुये अंडे डालें और चारो तरफ से हल्का सुनहरा होने तक तल लें.
    अंडा तलने के बाद एक प्लेट में निकाल लें और इसी तेल में खड़े मसाले डालकर भून ले ।

  3. 3

    इसके बाद इसमें कटी प्याज़ डालकर गुलाबी होने तक भूनेंऔर पिसी प्याज, अदरक लहसुन का पेस्ट डालकर सुनहरा होने तक भून लें । प्याज भूनने के बाद हरी मिर्च और पिसा टमाटर डालकर अच्छे से मिला लें और 4 से 5 मिनट तक भून लें और फिर इसमें कुटी नमक,काली मिर्च, लाल मिर्च, हल्दी, गरम मसाला और धनिया पाउडर डालकर 2 से 3 मिनट तक चलाते हुए भून लें.

  4. 4

    जब मसाले अच्छे से भुन जाए तो लगभग 1 कप पानी डालकर 1 से 2 उबाल आने तक पकाएं.
    उबाल आने के बाद इसमें अंडा डालें और 5 से 7 मिनट तक पकाएं.
    - फिर जब ग्रेवी में सही से उबल जाये अंडे मे मसाला मिक्स हो जाये तो गैस बन्द करे और हरा धनिया डालकर गार्निश करें और गर्मागरम सर्व करें। आप रोटी, चावल और रुमाली रोटी के साथ सर्व कर सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Poonam Singh
Poonam Singh @poonamkepakwaan
पर

Similar Recipes