डिम पोस्तो /खसखस अंडा करी (dim posto / khaskhas anda curry recipe in Hindi)

Ritu Chauhan
Ritu Chauhan @cook_23358932

#ebook2020
#state-4
डिम पोस्तो एक प्रकार की अंडा करी की सब्जी है जो बगांल की फेमस रेसीपी है।यह नारमल अंडाकरी से थोडा डिफ्रेंन्ट है।यह बनाने में बहुत ही सरल व टेस्टी होती है।

डिम पोस्तो /खसखस अंडा करी (dim posto / khaskhas anda curry recipe in Hindi)

#ebook2020
#state-4
डिम पोस्तो एक प्रकार की अंडा करी की सब्जी है जो बगांल की फेमस रेसीपी है।यह नारमल अंडाकरी से थोडा डिफ्रेंन्ट है।यह बनाने में बहुत ही सरल व टेस्टी होती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20-25 मिनट
4-5 लोग
  1. 6अडें
  2. 1बारीक कटा प्याज
  3. 3-4टमाटर की प्यूरी
  4. 2 टेबल स्पूनखसखस (पोस्तो)पानी में भीगी हुई
  5. 1 टेबल स्पूनअदरक लहसुन का पेस्ट
  6. 1 टी स्पूनहल्दी
  7. आवशयकतानुसारकशमिरी लाल मिर्च पाउडर
  8. 1तेजपत्ता
  9. 1इचं दालचिनी का टुकडा
  10. 2बडे चम्मच तेल
  11. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  12. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  13. 1चम्मचकरी मसाला
  14. आवश्कता अनुसारथोडा सा बारीक कटा हरा धनिया
  15. 2-3सूखी लाल मिर्ची

कुकिंग निर्देश

20-25 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले खसखस(पोस्तो) को कुछ देर के लिए भिगो कर रखें गर्म पानी में लगभग 1घटां व अडों को उबालकर छिलका निकालकर उसमें फोर्क से छेद कर लें।खसखस को मिक्सि में गराईडं कर लें।अगर तीखा पसदं है तो खसखस के साथ 1हरी मिर्ची भी डाल सकते हैं।

  2. 2

    अब एक पैन में तेल गर्म करें फिर उसमें 1/4 टी स्पून हल्दी डालें व 1/4 टी स्पून चिल्ली पाउडर डालें व उसमें अडें डालकर फराई कर लें।अब उसी पैन में थोडा जीरा भुने व तेज पत्ता व साबुत लाल मिर्ची डाल दें ।

  3. 3

    अब अदरक लहसुन का पेस्ट डालें व प्याज़ डालकर गोल्डन बराउन होने तक भुनें।अब इसमें सुखे मसाले डाल दे व टमाटर की प्यूरी डालकर अच्छे से भुनें।

  4. 4

    जब मसाला भुन जाए तो खसखस का पेस्ट डाल दें व अडांकरी मसाला डाल दें व 2-3 मिनट तक भुनें ।अब आवशयकतानुसार पानी डालें व अडें डालें व करी को पकाएं।हमारी दीम पोस्तो तैयार है।इसे रोटी या राईस के साथ सर्व करें।

  5. 5
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ritu Chauhan
Ritu Chauhan @cook_23358932
पर

Similar Recipes