शाही पनीर (shahi paneer recipe in Hindi)

Rashmi sharma
Rashmi sharma @Rashmi1985

#fs

शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
चार लोग
  1. 1 चम्मचमक्खन
  2. 1छोटी इलायची व एक बड़ी इलायची
  3. टुकड़ादालचीनी का
  4. 1 इंचअदरक का टुकड़ा कटा हुआ
  5. 4लौंग
  6. 2प्याज टमाटर हरी मिर्च पी से हुए
  7. 1तेजपत्ता
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 1/2 चम्मचजीरा
  10. 1/2 चम्मचहल्दी
  11. 2 चम्मचलाल मिर्च
  12. 2 चम्मचसाबुत धनिया पिसा हुआ
  13. 1बड़ी चम्मच क्रीम
  14. 10पीस पनीर
  15. 1/2 चम्मचकसूरी मेथी
  16. स्वाद अनुसारगरम मसाला
  17. 1 छोटी चम्मचचीनी

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक कढ़ाई में मक्खन डालकर गर्म करेंगे फिर उसमें जीरा, ते

  2. 2

    जपत्ता, अदरक इलायची डालेंगे फिर प्याज,टमाटर, हरी मिर्च का पेस्ट डालेंगे जब वह पक जाएगा तब उसमें पनीर के टुकड़े डालेंगे

  3. 3

    तथा एक कप पानी और नमक डालकर उबालेंगे अंत में क्रीम, चीनी, कसूरी मेथी गरम मसाला, डालकर हरे धनिया से सजाएंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rashmi sharma
Rashmi sharma @Rashmi1985
पर

Similar Recipes