इंस्टेंट रवा उत्तपम (Instant rava uttapam recipe in hindi)

Mrs.Chinta Devi
Mrs.Chinta Devi @Aradhya18
Bihar

इस रेसिपी में इसकी कोई ख़ास जरूरत नहीं है। सूजी और दही के मिश्रण से इस डोसा रेसिपीज के लिए एक बढ़िया बैटर बनाया जा सकता है।उत्तपम एक तरह से मशहूर साउथ इंडियन पाककला का पारंपरिक डोसा है, जोकि सुबह नाश्ते के रूप में खाया जाता है। यह आमतौर पर ख़ास डोसा बैटर या इडली बैटर से बनाया जाता है जिसका फर्मेंटेशन करना जरूरी होता है। लेकिन इसको बिना किसी परेशानी के बनाने का एक बहुत ही आसान तरीका है और रवा उत्तपम ऐसी ही एक बिना परेशानी बनाई जाने वाली रेसिपी है।आप इन्हे किसी भी आकार का बना सकते हैं।

#pom
#week1
#fs

इंस्टेंट रवा उत्तपम (Instant rava uttapam recipe in hindi)

इस रेसिपी में इसकी कोई ख़ास जरूरत नहीं है। सूजी और दही के मिश्रण से इस डोसा रेसिपीज के लिए एक बढ़िया बैटर बनाया जा सकता है।उत्तपम एक तरह से मशहूर साउथ इंडियन पाककला का पारंपरिक डोसा है, जोकि सुबह नाश्ते के रूप में खाया जाता है। यह आमतौर पर ख़ास डोसा बैटर या इडली बैटर से बनाया जाता है जिसका फर्मेंटेशन करना जरूरी होता है। लेकिन इसको बिना किसी परेशानी के बनाने का एक बहुत ही आसान तरीका है और रवा उत्तपम ऐसी ही एक बिना परेशानी बनाई जाने वाली रेसिपी है।आप इन्हे किसी भी आकार का बना सकते हैं।

#pom
#week1
#fs

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15-20 मिनट
6 लोग
  1. बैटर के लिए:
  2. 1 कप रवा दरदरी मोटी
  3. 1/2 कपदही
  4. 1/2 कपपानी
  5. 3/4 टी स्पूननमक
  6. टॉपिंग के लिए
  7. 1/2शिमला मिर्च बारीक कटी
  8. 1प्याज बारीक कटी
  9. 1टमाटर बारीक कटी
  10. 2 टेबल स्पूनधनिया पत्ती बारीक कटी
  11. 1 इंचअदरक बारीक कटा
  12. 1-2हरी मिर्च बारीक कटी
  13. कुछकरी पत्ता बारीक कटा हुआ
  14. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

15-20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक बड़े कटोरे में 1 कप रवा, ½ कप दही और ¾ टीस्पून नमक लें।
    अब सब कुछ अच्छी तरह से मिलाएँ।इसके बाद इसमें ½ कप पानी डालें और अच्छे से मिलाएँ।
    अब 20 मिनट तक या रवा के पानी सोखने तक इसे रखा रहने दें।अब इसकी कंसिस्टेंसी को देखें और अगर जरूरी है, तो जरुरत के हिसाब से इसमें पानी डालें।

  2. 2

    अब सब्जियों की टॉपिंग 1 प्याज, ½ शिमला मिर्च,और 1 टमाटर को बारीक काट कर तैयार करें।इसमें 2 टेबलस्पून धनिया, 1 इंच अदरक, 1 मिर्च, कुछ करीपत्ते और ¼ टीस्पून नमक भी डालें।
    अब सब कुछ अच्छी तरह से मिलाएँ।

  3. 3

    अब रवा बैटर से छोटे-छोटे उत्तपम बनाएँ।अब इन पर एक टेबलस्पून से तैयार टॉपिंग रखें और हल्के से दबाएँ।अब एक टीस्पून तेल उत्तपम के चारो तरफ डालें।इसे ढककर एक मिनट या उत्तपम के अच्छे से पकने तक पकाएं।अब इसे पलट कर दोनों तरफ से पकाएं।अंत में इंस्टेंट रवा उत्तपम का टमाटर सॉस या नारियल की चटनी के साथ आनंद लें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mrs.Chinta Devi
Mrs.Chinta Devi @Aradhya18
पर
Bihar
Cooking is my passion
और पढ़ें

Similar Recipes