गोभी आलू की सब्जी (Gobhi aloo ki sabzi recipe in hindi)

@shipra verma
@shipra verma @cookwithshipra123
Muzaffarpur Bihar.

#fs
गोभी की सब्जी खाने में बहुत ही टेस्टि लगतीं हैं. गोभी की सब्जी खाना घर में सभी को बहुत पसंद आती हैं. गोभी आलू की सब्जी मैंने बहुत ही कम मसाले के साथ बनाया है.

गोभी आलू की सब्जी (Gobhi aloo ki sabzi recipe in hindi)

#fs
गोभी की सब्जी खाने में बहुत ही टेस्टि लगतीं हैं. गोभी की सब्जी खाना घर में सभी को बहुत पसंद आती हैं. गोभी आलू की सब्जी मैंने बहुत ही कम मसाले के साथ बनाया है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोग
  1. 1गोभी के फूल
  2. 250 ग्रामआलू
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 1 चमचहल्दीपाउडर
  5. 1 चमचलाल मिर्च पाउडर
  6. आवश्यकता अनुसारतेल
  7. 1 चमचगरम मसाला
  8. 2 चमचलहसुन का पेस्ट
  9. 2प्याज़ कटी हुई
  10. 1 चमचधनिया पाउडर
  11. 1टमाटर कटी हुई

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    गोभी को छोटे छोटे टूकड़े में काट कर धो लेंगे. और आलू को भी उबाल लेंगे.

  2. 2

    अब एक कढ़ाई में तेल डाल कर र्गम कर लेंगे और उसमें गोभी डाल कर लाल होने तक तल लेंगे. फिर उसी कढ़ाई में तेल डाल कर उसमें जीरा डाल कर चटका लेंगे. फिर प्याज़ डाल कर हलका गुलाबी होने तक पका लेंगे.

  3. 3

    अब उसमें मसाले डाल कर भूनेंगे जो उपर बताया गया है. टमाटर,और नमक भी डाल देंगे. मसाले से जब तक तेल उपर न आ जाएं तब तक भूनेंगे. फिर उसमें गोभी डाल कर मसाले के साथ भूनेंगे.

  4. 4

    अब उसमें आलू डाल कर गोभी आलू को मसाले के साथ 5 मिनट भून लेंगे. फिर उसमें आवश्यकता अनुसार पानी डाल कर ढ़क कर सब्जी को 5 मिनट और पका लेंगे फिर गैस बंद कर लेंगे.

  5. 5

    तैयार है हमारी लजीज टेस्टि गोभी आलू की सब्जी. जो खाने में बहुत ही टेस्टि लगतीं हैं. और घर में सभी बहुत ही पसंद आती हैं.

  6. 6

    ईसे रोटी या चावल के साथ र्गम र्गम र्सव करें.

  7. 7
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
@shipra verma
@shipra verma @cookwithshipra123
पर
Muzaffarpur Bihar.

Similar Recipes