पिन्डी छोले (pindi chole recipe in Hindi)

Deepa
Deepa @deepchugh
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कटोरीसफेद उबले छोले -
  2. 4लौंग
  3. 1बड़ा टुकड़ादालचीनी -
  4. 6कालीमिर्च-
  5. 1 चम्मचचायपत्ती
  6. 1 चम्मचनमक
  7. 1/2 चम्मचलाल मिर्च -
  8. 1/2 चम्मचअमचूर
  9. 1 चम्मचसूखा धनिया
  10. 1 चम्मचछोले मसाला
  11. 2 चम्मचदेसी घी -
  12. 1/2 चम्मचपिसी काली मिर्च

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले सफेद छोले को लौंग,काली मिर्च,दालचीनी,चायपत्ती ओर पानी डालकर कुकर मे डालकर 3 से 4 सीटी आने तक उबाल ले।

  2. 2

    सारे पिसे मसाले एक कटोरी मे मिला ले।

  3. 3

    एक कढ़ाई मे देसी घी डाल ले,गर्म होने पर पिसे मसाले मिला ले।

  4. 4

    सारे पिसे मसाले मिला कर उबले छोले डाल दे।और मिक्स कर दे। आधी कटोरी छोले वाला पानी मिला दे ओर छोले उबाल ले।

  5. 5

    पानी सुखने के बाद तैयार छोले को प्याज़ और हरी मिर्च के साथ सजाये गर्मागर्म सर्व कर। पिन्डी छोले को कुलचे या ब्रेड के साथ खा सकते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Deepa
Deepa @deepchugh
पर

Similar Recipes