अमृतसरी पिंडी छोले (Amritsari Pindi chole recipe in hIndi)

Bindiya Bhagnani
Bindiya Bhagnani @cook_13874532

अमृतसरी पिंडी छोले (Amritsari Pindi chole recipe in hIndi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्राम सफेद चने
  2. 2तेजपत्ता
  3. 1दालचीनी
  4. 2लोंग
  5. 1/2 छोटा चम्मच बेकिंग पाउडर
  6. 1/2 छोटा चम्मच चाय पत्ती
  7. 4-5टमाटर पेस्ट
  8. 2बड़े चम्मच तेल
  9. 1/2 छोटा चम्मच जीरा
  10. 1/2चुटकी हींग
  11. 1/2 छोटा चम्मच जीरा पाउडर
  12. 1/2 छोटा चम्मच छोले मसाला
  13. 1/4 छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर
  14. 1/2 छोटा चम्मच अमचुर पाउडर
  15. 1 बड़ा चम्मच अनारदाना
  16. 1 1/2 छोटा चम्मच धनिया पाउडर
  17. 1/2छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  18. 1/2 छोटा चम्मच गरम मसाला
  19. नमक स्वादनुसार
  20. 2 बड़े चम्मच हरा धनिया कटा हुआ

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    चनों को रात भर पानी में भिगने रख देंगे अब पानी से निकाल कर चनों को धोकर, कुकर में डालेंगे ओर तेज पत्ते दाल देंगे

  2. 2

    अब एक पोटली में चाय पत्ती, दालचीनी, लोंग, ओर खड़े गरम मसाला डालकर पोटली बांधकर कुकर में डाल देंगे।
    ओर एक छोटा गिलास पानी, नमक और बेकिंग सोडा मिला दीजिये (टी बैग भी डाल सकते है।). कुकर बन्द करें कुकर में 2 से 3 सीटी आने ओर चने गलने तक पकने देंगे ।

  3. 3

    कढ़ाई में तेल डाल कर गरम करें उसमे हींग, जीरा डालेंगे। अब प्याज अनारदाने का पेस्ट डालकर अच्छे से भूनेंगे।
    प्याज भुनने के बाद अदरक लहसुन का पेस्ट डालेंगे। अब,जीरा पाउडर, चना मसाला,धनियाँ पाउडर, काली मिर्च पाउडर, अमचुर पाउडर,नमक डाल कर 2 से 3 मिनट तक भूनेंगे।

  4. 4

    अब टमाटर, डालकर जब तक भूने तब तक कि मसाले के ऊपर तेल न तैरने लगे.

  5. 5

    कुकर खोलेंगे और पोटली (टी बैग) चने से निकाल देंगे।. चनों को इस मसाले की तरी में मिला कर अच्छी तरह चमचे से चला लेंगे।. यदि आपको छोले अधिक गाढ़े लग रहे हो, तो आप उनमें आवश्यकता अनुसार पानी मिला ले, उबाल आने के बाद 5-7 मिनिट पकने देंगे। गैस बन्द कर देंगे।. गरम मसाला और कटा हरा धनियाँ मिला देंगें। छोले तैयार हैं.

  6. 6

    छोलों को प्याले में निकाल लेंगे।, हरा धनियां ऊपर से डाल कर सजाइये. गरमा गरम चने मसाले को रोटी और चावल के साथ परोसिये और खाइये.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Bindiya Bhagnani
Bindiya Bhagnani @cook_13874532
पर

कमैंट्स

Similar Recipes