पनीर चिल्ली (paneer chilli recipe in Hindi)

Madhu Priya Choudhary
Madhu Priya Choudhary @cook_29405353

#str
पनीर चिल्ली भारत का एक प्रमुख स्ट्रीट फूड है।यह देसी चाइनीज आज देश के हर स्ट्रीट में पॉपुलर है।

पनीर चिल्ली (paneer chilli recipe in Hindi)

#str
पनीर चिल्ली भारत का एक प्रमुख स्ट्रीट फूड है।यह देसी चाइनीज आज देश के हर स्ट्रीट में पॉपुलर है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4-5 लोग
  1. 400 ग्रामपनीर
  2. 2प्याज
  3. 1शिमला मिर्च
  4. 8-10लहसुन की कलियां
  5. 1 इंचअदरक
  6. 2-3हरी मिर्च
  7. 2 बड़े चम्मचसोया सॉस
  8. 1 बड़ा चम्मचचिली सॉस
  9. 1 बड़ा चम्मचटोमेटो सॉस
  10. 3-4 छोटे चम्मच तेल
  11. 1 बड़ा चम्मचमैदा
  12. 2 बड़ा चम्मचकॉर्नफ्लोर
  13. 1/2 छोटी चम्मचकाली मिर्च
  14. स्वाद अनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    प्याज को लंबे लंबे पतले पतले काट लें। शिमला मिर्च के बीज निकालकर लंबे-लंबे काट लें। अदरक,हरी मिर्च लहसुन को बारीक बारीक काट लें।

  2. 2

    पनीर को चौकोर शेप में काट लें अब इसमें एक चम्मच मैदा, एक चम्मच कॉर्नफ्लोर,काली मिर्च पाउडर और नमक डाल कर अच्छे से कोटिंग कर लें। आप चाहे तो इनका घोल बनाकर फिर इसमें पनीर की कोटिंग कर सकते हैं। मैंने यहां पर पनीर को शैलो फ्राई किया है इसलिए सूखा कोटिंग किया है।

  3. 3

    एक पैन में तेल गर्म करें।इसमें पनीर डालकर दोनों तरफ से पलटकर अच्छी तरह फ्राई कर लें।

  4. 4

    एक कटोरी में सोया सॉस, चिली सॉस टोमेटो सॉस डालें। इसमें एक चम्मच कॉर्नफ्लोर और एक कटोरी पानी डाल कर अच्छे से घोल बनालें।

  5. 5

    बचे हुए तेल में अदरक, लहसुन,हरी मिर्च डाल दें और अच्छे से भून लें। इनके भून जाने के बाद प्याज़ और शिमला मिर्च डालकर तेज आंच पर दो-तीन मिनट होने तक स्टर फ्राई करें। अब इसमें सॉस और कॉर्न फ्लोर का घोल डालकर पकाएं।

  6. 6

    जब घोल थोड़ा गाढ़ा होने लगे तब इसमें पनीर डालकर 2-3 मिनट पकाएं। इसे चाऊमिन, फ्राइड राइस या नान के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Madhu Priya Choudhary
पर
I love our traditional way of cooking
और पढ़ें

Similar Recipes