इंस्टेंट आलू पराठा (instant aloo paratha recipe in Hindi)

Priti Jangid
Priti Jangid @priti2001

आलू के पराठे बच्चो को बहुत पसंद होते है । आलू के पराठे भारत के लोकप्रिय नाश्ता रेसिपी में से एक हैं। जब हमारे पास समय कम हो और हमे आलू के पराठे खाने का मन करे तो हम सोचते है की बहुत समय लगेगा बनाने मे और हम अपना आइडिया ड्रॉप कर देते है। पर मैंने एक अलग तरीके से आलू के पराठे ट्राई करे और यह बहुत अच्छे और जल्दी बनकर तैयार हो गए । जो भी वर्किंग वूमेंस है उनके लिए यह तरीका अच्छा है । एक बार जरूर ट्राई करे। थैंक यू

#bfr

इंस्टेंट आलू पराठा (instant aloo paratha recipe in Hindi)

आलू के पराठे बच्चो को बहुत पसंद होते है । आलू के पराठे भारत के लोकप्रिय नाश्ता रेसिपी में से एक हैं। जब हमारे पास समय कम हो और हमे आलू के पराठे खाने का मन करे तो हम सोचते है की बहुत समय लगेगा बनाने मे और हम अपना आइडिया ड्रॉप कर देते है। पर मैंने एक अलग तरीके से आलू के पराठे ट्राई करे और यह बहुत अच्छे और जल्दी बनकर तैयार हो गए । जो भी वर्किंग वूमेंस है उनके लिए यह तरीका अच्छा है । एक बार जरूर ट्राई करे। थैंक यू

#bfr

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनिट
4 लोग
  1. 4आलू मीडियम साइज
  2. 1 1/2 कपआटा
  3. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 1/4 चम्मचहल्दी
  6. 1 चम्मच धनिया पाउडर
  7. 1/2 चम्मचगर्म मसाला
  8. 10– 12 काली मिर्च
  9. 1/2 चम्मचसौंफ
  10. 1 चम्मचजीरा
  11. 1/4 चम्मचचाट मसाला
  12. 1/2 चम्मचअजवाइन
  13. आवश्यकतानुसारतेल

कुकिंग निर्देश

25 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले आलू को धो कर छिल लें। आलू को घिस लें।

  2. 2

    घिसे हुए आलू में लाल मिर्च, नमक, धनिया पाउडर, लौंग, काली मिर्च, हल्दी, सौंफ, जीरा, चाट मसाला, अजवाइन और गर्म मसाला डालें और मिक्स कर लें।

  3. 3

    आटा तैयार करने के लिए 1½ कप आटा एक बाउल में ले और उसमे तैयार आलू के मसाले को डाले और अच्छे से मिक्स कर के आटा गूंध लें । 10 मिनिट सेट होने के लिए रख दें।

  4. 4

    पराठे बनाने के लिए तैयार आटे से लोई बनाए और उसे बेले।

  5. 5

    बेले हुए पराठे को गर्म तवे पर डालें। एक साइड से थोड़ा सिक जाने पर पलटे और तेल लगाए और फिर से पलट दे। दूसरी तरफ भी तेल लगाए व गोल्डन ब्राउन होने तक सेके।

  6. 6

    गरमा गरम पराठे को दही और सॉस के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priti Jangid
Priti Jangid @priti2001
पर
Simply I love cooking
और पढ़ें

Similar Recipes