पूरी के साथ आलू की सब्जी (poori ke sath aloo ki sabzi recipe in Hindi)

Sunita Rani
Sunita Rani @cook_32106197

#DS

पूरी के साथ आलू की सब्जी (poori ke sath aloo ki sabzi recipe in Hindi)

#DS

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30मिनट
2 सर्विंग
  1. 1/2 किलोआलू
  2. 3टमाटर
  3. 2प्याज़
  4. 4- 5कलीलहसुन
  5. 2हरी मिर्ची
  6. 4 स्पूनतेल
  7. 1/2 चम्मचजीरा
  8. 2तेजपत्ता
  9. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  10. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  11. 1 चम्मचलाल मिर्च
  12. स्वादानुसारनमक
  13. कपमैदा1
  14. 1 कपआटा
  15. 1/2 कपसूजी
  16. 1/2 चम्मचचीनी
  17. आवसकता अनुसारधनिया पत्ती आपके हिसाब से

कुकिंग निर्देश

30मिनट
  1. 1

    आलू धोखे अच्छी तरह छिल कर आलू को छोटे छोटे टुकड़े में कट कर ले

  2. 2

    3 टमाटर 1 प्याज़ 4 5 कली मिर्च के ले ले दो हरी मिर्ची डाल के पिस ले

  3. 3

    कुकर में तेल डालेंगे 4 चम्मच उसमें तेल गरम होने से जीरा डालेंगे तेज पत्ता डालेंगे फिर उसमे पिसी हुई ग्रेबी डाले फिर उसे अच्छे से फ्राई करेंगे फिर उसमें लाल मिर्ची धनिया पाउडर नमक गरम मसाला डालेंगे फिर कटे हुए आलू डालेंगे उसे अच्छी तरह 10 मिनट तक पकाएगे फिर उसमें पानी डाल कर 2 सिटी लगा लेना है

  4. 4

    पूरी के लिए सबसे पहले एक कप गेहुं का आटा 1 कप मैदा 1/2 कप सूचि 1/2 चम्मच चीनी 1 चम्मच तेल और 1 चम्मच नमक डाल के गरम पानी से आटे को गुथे

  5. 5

    आटा गुथने के बाद 15 मिनट उसे आराम करने के लिए के छोड दे उसके छोटे छोटे लोहिया बनाकर उसे फ्राई कर ले।
    आपकी पूरी और आलू की सब्जी तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sunita Rani
Sunita Rani @cook_32106197
पर

कमैंट्स

Similar Recipes