खमनी (khamni reicpe in Hindi)

Radha Rani
Radha Rani @cook_32106223

#DS

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
3 सर्विंग
  1. 300 ग्रामबेसन
  2. 100 ग्रामदही
  3. 1 छोटा चम्मचचीनी
  4. 1 छोटा चम्मचनमक
  5. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  6. 1/4 छोटा चम्मचसोडा
  7. 1 बड़ा चम्मचतेल
  8. 250 मिलीलीटरपानी
  9. 1 चम्मचसरसों के बीज
  10. 15करी पत्ते
  11. आवश्यकतानुसार कटा धनिया सजावट के लिए

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    पानी के साथ ढोकला स्टीमर गर्म करे.
    एक बड़े कटोरा में बेसन, नमक, चीनी, हल्दी, और सोडा जोड़ें. यह अच्छी तरह से मिलाएं और तेल, दही और पानी जोड़ें. अच्छी तरह से मिलाने के बाद ढककर 10 मिनट के लिए अलग रख दें.एक थाली ले और उसमे तेल लगाकर ढोकला मिश्रण डालदे.

  2. 2

    अब स्टीमर में थाली रखकर इसे १५-१७ मिनिट्स तक पकाए, बादमे इसे टूथ पिक की मददसे जांचे, बिल्कु बिछ में टूथ पिक डेल अगर आपकी टूथ पिक साफ निकल अति हे तो इसका मतलब आपके ढोकले सही तरीके से हे. ढोकला को कुछ देर ठंडा हो जानेके बाद उसे चोकने आकर में काटे

  3. 3

    अब एक पैन में १ बड़ा चमच तेल गर्म करे, तेल गर्म हो इसमें सरसो डेल और २० सेकण्ड्स तक पकए. बादमे इसमें करी पत्ते डेल और तुरंत ही मिश्रण को खमन ढोकला के ऊपर डेल. अब आपका गुजराती स्पेशल खमन ढोकला तैयार हे. इसे हरी चटनी यतो टमाटर के सॉस के साथ परोसे.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Radha Rani
Radha Rani @cook_32106223
पर

कमैंट्स

Similar Recipes