खमन ढोकला (Khaman Dhokla recipe In Hindi)

Riya Sharma
Riya Sharma @cook_15659530
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपबेसन
  2. 1 टीस्पूनचीनी
  3. 1 टीस्पूननमक
  4. 1 टेबलस्पूनरिफाइंड तेल
  5. 1 टीस्पूनसरसों
  6. 2 1/2 कपपानी
  7. 3/4टीस्पूनलेमन जूस
  8. 3/4 टीस्पूनबेकिंग सोडा
  9. 15करी पत्ते
  10. 1 टीस्पूननारियल पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    इस स्वादिष्ट खमन ढोकला रेसिपी को बनाने के लिए,एक कांच का बाउल लें। इस बाउल में बेसन,पानी और बेकिंग सोडा डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें। इस बैटर को 1-2 घंटे के लिए फरमेंट करने के लिए छोड़ दें। इसी बीच एक स्टीमर में उबला पानी डालें और इस बर्तन को तेल से ग्रीस करें।

  2. 2

    इसके बाद इस बर्तन में ढोकला बैटर को डालें और धीमी आंच पर 15-20 मिनट तक पकाएं। 15 मिनट के बाद एक  चाकू ढोकले के अंदर डालकर चेक करें,यदि चाकू में बैटर नहीं लगता है,तो बर्तन को स्टोव से उतार लें। इसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें,उसके बाद इसे टुकड़ों में काट लें।

  3. 3

    टेंपरिंग के लिए,मध्यम आंच पर  एक दूसरे पैन में तेल डालकर गर्म करें । जब तेल गर्म हो जाए,इसमें सरसों, करी पत्ते,और कटी हरी मिर्च डालें।इसमें  ½ कप पानी डालकर उबलने के लिए छोड़ दें।उबलने के बाद इसमें ½ नींबू,चीनी और हरा धनिया डालें। अगर आपको स्पाइसी पसंद है तो आप इसमें ऊपर से कटा हरा मिर्च डाल सकते हैं। आप इससे ढोकला सैंडविच भी बना सकते हैं।

  4. 4

    गैस स्टोव को बंद करके टेंपरिंग ढोकले पर डाल दें। इसके बाद इसे सर्विंग बाउल में डालकर हरी धनिया की चटनी के साथ सर्व करें। खमन ढोकला को फाफड़ा और जलेबी के साथ सर्व करने से इसका स्वाद और बढ़ जाता है। इस स्वादिष्ट रेसिपी को अपने घर पर फैमिली और दोस्तों के साथ जरुर ट्राई करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Riya Sharma
Riya Sharma @cook_15659530
पर

कमैंट्स

Similar Recipes