सामग्री

15 मिनट
दो लोग
  1. 2-3आलू
  2. 1 चम्मचकुकिंग ओयल
  3. 1/4 चम्मचजीरा
  4. 1 चुटकीहींग
  5. स्वादानुसारनमक
  6. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  7. 1 (1/4 चम्मच)लाल मिर्च पाउडर
  8. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  10. 1 (1/4 चम्मच)गरम मसाला
  11. 1 (1/4 चम्मच)खटाई

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    आलू को छील कर छोटा-छोटा काट लें और धो ले

  2. 2

    एक कढ़ाई या पैन में तेल गर्म करें और तेल व जीरा डालें एक चुटकी हींग डाले

  3. 3

    अब कढ़ाई में बारीक कटे हुए आलू और सभी मसाले डाले थोड़ा सा पानी डालकर अच्छी तरह चलाकर कढ़ाई को ढक दें

  4. 4

    धीमी गैस पर 10 से 12 मिनट तक पकाएं एक बार देख ले की आलू अच्छी तरह पक गया है या नहीं आलू अच्छी तरह गल जाए तो उसमें खटाई और गरम मसाला डालते हैं अब गरमा-गरम आलू रोटी या पराठे के साथ परोसे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

द्वारा लिखी

Naina625
Naina625 @Naina6
पर

Similar Recipes