मूंग दाल कचौड़ी विथ आलू सब्जी  (moong dal kachodi with aloo sabzi recipe in Hindi)

Soni Verma
Soni Verma @soniverma

#cs

मूंग दाल कचौड़ी विथ आलू सब्जी  (moong dal kachodi with aloo sabzi recipe in Hindi)

#cs

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

90 मिनट
4 सर्विंग
  1. 1/2 छोटा कपभीगी मूंग दाल
  2. 2 कपमैदा
  3. 2 बड़े चम्मचदेसी घी
  4. स्वाद अनुसारनमक
  5. 2उबले आलू मध्यम
  6. 3टमाटर पीसे हुए
  7. 1/2 छोटाजीरा
  8. 1/2 छोटा चम्मचलाल मिर्च
  9. 1 छोटा चम्मचकसूरी मेथी
  10. 1 छोटा चम्मचहल्दी
  11. 1 गिलासपानी
  12. आवश्यकतानुसारतेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

90 मिनट
  1. 1

    कचौड़ी के लिए
    कड़ाही में थोड़ा तेल डालकर उसमे 1/2 चम्मच हल्दी और नमक डालें ।
    फिर उसमें दाल डाल कर भुने।

  2. 2

    मैदे में पहले घी डाल कर मसले, इतना मसले की घी मैदे में रम जाए फिर पानी डाल कर कड़ा आटा गूंदे

  3. 3

    आटे की नींबू आकार का गोला लेकर फैलाए, फिर उसमें थोड़ी सी मूंग दाल पिट्ठी डाले और बंद कर के थोड़ा सा बेले और कपड़े से ढक कर रखे ।
    तेल हल्का गरम करे फिर उसमें कचौड़ी तले।

  4. 4

    कचौड़ी हल्की आंच में ही तले।कचौड़ी तेल में से निकालकर एक तरफ रखे।

  5. 5

    आलू की सब्ज़ी
    कड़ाही में घी डालकर गर्म करें उसमे जीरा चटकाएँ

  6. 6

    अब इसमें टमाटर डाले और पकाएँ
    अब हल्दी,मिर्च,नमक, कसूरी मेथी, डाले और मसाला गए छोड़ने तक भुने।

  7. 7

    अब इसमें आलू फोड़कर डाले फिर पानी डाले और अच्छे से पकाएं
    अब गरम गरम आलू सब्ज़ी खस्ता कचौड़ी के साथ परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Soni Verma
Soni Verma @soniverma
पर

कमैंट्स

Similar Recipes