आलू कचौड़ी (aloo kachodi recipe in Hindi)

Parul Rastogi
Parul Rastogi @18march
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घ॔टा
2 लोग
  1. 2 कटोरीआटा।
  2. 6आलू उबले।
  3. 2हरीमिर्च ।
  4. 1 चम्मचकटी अदरक।
  5. 1/2 चम्मचकसूरी मेथी।
  6. 1/2 चम्मचलालमिर्च, जीरा।
  7. 1 चम्मचधनिया, खटाई ।
  8. 1/4हींग।
  9. स्वाद अनुसारनमक
  10. आवश्यकता अनुसारदेसी घी तलने के लिए और मसाला भूनने के लिए ।

कुकिंग निर्देश

1 घ॔टा
  1. 1

    आटे मे 2 चम्मच घी,1/4 चम्मच नमक डाल कर मुलायम मल लेऔर 10 मिनट के लिए ढाॅक कर रख दे

  2. 2

    आलू उबाल कर ठंडा कर ले।छिल कर भरता बना ले।

  3. 3

    कढाई मे 2 चम्मच घी गरम करे ।हींग, जीरा, अदरक, हरी मिच डाले।हल्का भूने।आलू डाल कर मिलाए और भूने।

  4. 4

    5 मिनट बाद सभी मसाले डाल कर मिलाए और लाल होने तक भूने कसूरी मेथी डाल कर मिलाए।मिश्रण को ठंडा होने दे।

  5. 5

    आटे की लोइ मे आलू के मिश्रण को भरे और हल्के हाथ से बेल ले। कढाई मे घी गरम कर ले।अब कढाई के ताप को जाॅच कर कचौडी डाल कर मध्यम आॅ पर लाल सेंके।

  6. 6
  7. 7

    गरमा - गरम कचौडियो को चटनी और रायते के साथ परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Parul Rastogi
पर

कमैंट्स

Similar Recipes