सरसों का साग (sarson ka saag recipe in Hindi)

Yogita
Yogita @Yogita2

सरसों का साग (sarson ka saag recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

एक घंटा
चार लोग
  1. 500 ग्रामसरसों
  2. 200 ग्रामपालक
  3. 100 ग्राममेथी
  4. 2 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  5. 4हरी मिर्च
  6. 1 कटोरीमूंग की दाल
  7. स्वाद अनुसारनमक
  8. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 1/2 चम्मचजीरा
  10. 1 (1/4 चम्मच)हींग
  11. 1छोटी कटोरी बेसन
  12. आवश्यकतानुसारदेसी घी

कुकिंग निर्देश

एक घंटा
  1. 1

    सबसे पहले सरसों पालक मेथी को काटकर धो ले और कुकर में डालकर इसमें नमक हरी मिर्च और मूंग की दाल को धोकर डालें और थोड़ा सा पानी डालकर उबलने के लिए चढ़ा दें साग में कम से कम 8 से 10 सीटी लें

  2. 2

    जब सब अच्छी तरह से गल जाए तब इसमें ग्राइंडर की सहायता से हल्का सा पीस लें और बेसन को घोलकर इसमें डाल कर अच्छे से चलाएं

  3. 3

    साग को अच्छी तरह पकने के लिए रख दें

  4. 4

    अब कढ़ाई में देसी घी डालें इसमें हींग जीरा डालकर भूनें अब इसमें अदरक लहसुन का पेस्ट डालकर लाल मिर्च का छौंका बनाएं

  5. 5

    अब इसे कुकर में डालकर 5 से 10 मिनट तक पकाएं आपका सरसों का साग तैयार है गरमा गरम मक्के की रोटी के साथ परोसे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Yogita
Yogita @Yogita2
पर

Similar Recipes