कढ़ी (kadhi recipe in Hindi)

Avni
Avni @cook_32106240

#DS

शेयर कीजिए

सामग्री

40मिनट
2 सर्विंग
  1. 1 कटोरीबेसन
  2. 200 ग्रामदही
  3. आवश्यकतानुसार तलने के लिए तेल
  4. 1/2 चम्मचमेथी के दाने
  5. 1 चुटकीहींग
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1/2 चम्मचधनिया
  9. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  10. आवश्यकतानुसार जरा सा खाने का सोडा

कुकिंग निर्देश

40मिनट
  1. 1

    कढ़ी की पकौड़ी बनाने के लिए एक कटोरी में बेसन घोले और उसने एक चुटकी खाने का सोडा मिला लें और इसे अच्छी तरह मिक्स करे

  2. 2

    कढ़ाई में तेल गर्म करें और पकौड़ी बनाएं पकौड़ी कड़ी में डालने से 10 मिनट पहले गरम पानी में डालें

  3. 3

    अब एक बर्तन में मैदा लेकर उसमें दही और दो गिलास पानी डाल कर घोल बनाए अब इसमें नमक हल्दी और मिर्च मिला ले कढ़ाई में थोड़ा सा तेल लेकर उसने हींग और मेथी डालें

  4. 4

    अब इसमें बेसन का घोल डालें और लगातार चलाते रहें धीमी आंच पर 30 मिनट तक पकने दें

  5. 5

    अब इसमें पकौड़ी और गरम मसाला डालकर चावलों के साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Avni
Avni @cook_32106240
पर

कमैंट्स

Similar Recipes