स्टफिंग शिमला मिर्च (stuffing shimla mirch recipe in Hindi)

manya
manya @manya100
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

बीस मिनट
दो लोग
  1. 1/2 किलोशिमला मिर्च
  2. 4उबले आलू
  3. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  4. 1/2 चम्मचजीरा
  5. 1/4 छोटा चम्मचहींग
  6. 1/2 चम्मचपिसी खटाई
  7. 1/2 चम्मचसूखी धनियां
  8. 1 चम्मचकैरी का अचार
  9. 2 चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

बीस मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम शिमला मिर्च के लिए मसाला तैयार करेगे
    आलू उबाल कर छिल ले ओर सारे मसाले मिक्स कर ले ओर टमाटर हम पीस लेगे

  2. 2

    अब हम शिमला मिर्च 2छोटी चम्मच तेल में फ्राई करेंगे 4/5मिनट फ्राई करें

  3. 3

    अब शिमला मिर्च मे बीच में कट करेगेअब आलू का मसाला भरे ओर तेल गरम करते हैं ओरजीरा हींग डालकर पकाते है टमाटर डाल कर पकाते है

  4. 4

    अब सारे मसाले मिक्स कर ले ओर पकने दे फिर दही डालकर कुछ देर पकने दे इसमें 1चम्मच मलाई डाले

  5. 5

    जब ये पक जाए तो बचा हुआ आलू मसाला डाले अब शिमला मिर्च डाले।थोड़ी देर ढक कर पकाएबस बन गयी टेसटी शिमला मिर्च

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
manya
manya @manya100
पर

Similar Recipes