गेहूं की आटा का नमकपारे (gehu ki atta ka namak pare recipe in Hindi)

 Chef Richa pathak.
Chef Richa pathak. @cook_22770864
Aurangabad

#2022 #W2
Week 2 :— दोस्तों गेहूं की आटा का उपयोग प्राय सभी जगहों में प्रचुर मात्रा में किया जाता है साथ ही होटल , ढावा से घरों में शायद ही कोई दिन हो, जिस दिन इसका इस्तेमाल ना हो। गेहूं की आटा से बनी रोटियाँ के अलावे तरह-तरह की व्यंजन बनाई जाती हैं जैसें — पूरी, पापड़, भूनजा, पंजरी, शीतल प्रसाद, चूर्ण, लिट्टी, बाटी चोखा, चूरमा लड्डू, पूआ, परांठे,नमक पारे, ठेकूआ और भी कई प्रकार की व्यंजन बनाई जाती हैं, लेकिन क्या आपको पत्ता है कि गेहूं पोषक तत्वों की एक मेजबान से भरा होता है,जो स्वास्थय के लिए बहुत अच्छा होता है। इसमें उत्प्रेरक तत्व विटामिन ई,बी ,खनिज ,लवन, तांबा, कैलिशियम, आयोडाइड, मैग्नीशियम, जस्ता, पोटैशियम, मैंगनीज,सल्फर, सिलिकॉन, क्लोरीन, आर्सेनिक की मात्रा जाता हैं जो किसी भी आहार के लिए महत्वपूर्ण आधार है।

गेहूं की आटा का नमकपारे (gehu ki atta ka namak pare recipe in Hindi)

#2022 #W2
Week 2 :— दोस्तों गेहूं की आटा का उपयोग प्राय सभी जगहों में प्रचुर मात्रा में किया जाता है साथ ही होटल , ढावा से घरों में शायद ही कोई दिन हो, जिस दिन इसका इस्तेमाल ना हो। गेहूं की आटा से बनी रोटियाँ के अलावे तरह-तरह की व्यंजन बनाई जाती हैं जैसें — पूरी, पापड़, भूनजा, पंजरी, शीतल प्रसाद, चूर्ण, लिट्टी, बाटी चोखा, चूरमा लड्डू, पूआ, परांठे,नमक पारे, ठेकूआ और भी कई प्रकार की व्यंजन बनाई जाती हैं, लेकिन क्या आपको पत्ता है कि गेहूं पोषक तत्वों की एक मेजबान से भरा होता है,जो स्वास्थय के लिए बहुत अच्छा होता है। इसमें उत्प्रेरक तत्व विटामिन ई,बी ,खनिज ,लवन, तांबा, कैलिशियम, आयोडाइड, मैग्नीशियम, जस्ता, पोटैशियम, मैंगनीज,सल्फर, सिलिकॉन, क्लोरीन, आर्सेनिक की मात्रा जाता हैं जो किसी भी आहार के लिए महत्वपूर्ण आधार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25मिनट
2सदस्य के लिए
  1. 500ग्राम आटा
  2. 2 चम्मचअजवाइन
  3. स्वादनुसारनमक
  4. आवश्यकतानुसार तलने के लिए रिफाइंड ऑयल
  5. 1 चुटकीमीठा सोडा

कुकिंग निर्देश

25मिनट
  1. 1

    सबसे पहले सभी सामग्री को एकत्र कर लें फिर आटा में मीठा सोडा और नमक डाल कर मिला ले । अब अजवाइन मिला ले अब मोयन डाले।

  2. 2

    अब इन सभी को अच्छी तरह से मिला ले,मोयन आपने सही मात्रा में डाला हैं या नहीं इसका एक तरीका है, अगर आटे आपकी मुट्ठि में दबाने पर बंधी हुई हो। अब सख्त आटा लगा ले और मध्यम आकार की लोई बना कर रोटी की तरह बेल ले।

  3. 3

    अब चाकू की सहायता से चारों ओर से कट कर लें फिर लंबाई में फिर चौड़ाई में अपने हिसाब से काटे। और रिफाइंड ऑयल को मीडियम फलेम में गर्म करें ।

  4. 4

    अब गर्म रिफाइंड में कटे हुए नमकीन को तल ले।

  5. 5

    अब ठंडा होने पर, किसी बर्नी में रख ले और स्टोर करे और चाय के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
 Chef Richa pathak.
Chef Richa pathak. @cook_22770864
पर
Aurangabad
work is worship.
और पढ़ें

Similar Recipes