ग्वार फली मटन कीमा (guar phali mutton keema recipe in Hindi)

Falak Numa
Falak Numa @cook_falak
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
5से6लोग
  1. 1/2 किलोमटन कीमा
  2. 250 ग्राम ग्वार की सब्जी
  3. 200 ग्रामतेल
  4. 4-5मीडियम साइज प्याज
  5. 6हरी मिर्च
  6. 2 चम्मचअदरक लहसुन महीन महीन कटा
  7. 1 चम्मचजीरा साबूत भूना
  8. 1/2 चम्मचकाली मिर्च साबुत भूनी
  9. 3-4टमाटर कटे हुए
  10. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  11. स्वाद अनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    से पहले सारी सामग्री निकाल ले

  2. 2

    सबसे पहले कीमा धोकर रख दे गैस पर एक कुकर गर्म करके तेल डालें रख देंजीरा, काली मिर्च कूटी डालकर प्याज़ डालें और कटी हरी मिर्च डालें प्याज़ ब्राउन करें

  3. 3

    और 2 से 3 मिनट पकाएं

  4. 4

    कीमा डालकर अदरक लहसुन का पेस्ट डाल के 5 मिनट धीमी आचं मैं भूने

  5. 5

    ग्वार फली डालकर टमाटर डालें नमक डालें सारा मसाला मिलाले अच्छे से

  6. 6

    और कुकर में प्रेशर सिटी लगाने 25मिनट धीमी आच में पकाएं प्रेशर कुकर घटक का नाटक तीन हाथ में 3 से 4 मिनट पकाएं और चलाते रहे

  7. 7

    कीमा ग्वार फली की रेसिपी तैयार है

  8. 8
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Falak Numa
Falak Numa @cook_falak
पर

Similar Recipes