काबुली चने के कटलेट (KABULI CHANE KE CUTLET RECIPE IN HINDI)

Chandra kamdar
Chandra kamdar @Juthika86
Kolkata

#2022 #W3
आज की मेरी रेसिपी काबुली चने के कटलेट हैं। बहुत चटपटे होते हैं और शाम की चाय के साथ बहुत अच्छे लगते हैं

काबुली चने के कटलेट (KABULI CHANE KE CUTLET RECIPE IN HINDI)

#2022 #W3
आज की मेरी रेसिपी काबुली चने के कटलेट हैं। बहुत चटपटे होते हैं और शाम की चाय के साथ बहुत अच्छे लगते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३० मिनट
२ लोग
  1. 100 ग्राम काबुली चना
  2. 2आलू उबले हुए
  3. 2हरी मिर्च
  4. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  5. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  7. 2 चम्मचमैदा
  8. 1/2 कपब्रेड क्रंब्स
  9. स्वाद अनुसारनमक
  10. आवश्यकतानुसारतेल

कुकिंग निर्देश

३० मिनट
  1. 1

    चना को करीब 5 से 6 घंटे पहले भिगोकर रखें
    मिर्च और अदरक को पीस लें
    आलू को छीलकर कद्दूकस कर लें
    चना को पानी से निकालकर मिक्सी में दरदरा पीस लें

  2. 2

    अब एक बाहुल्य है और उसमें है आलू चना मिर्च अदरक का पेस्ट हल्दी पाउडर मिर्ची पाउडर और नमक डालकर अच्छी तरह मिला लें

  3. 3

    अब इस मिश्रण के बराबर के भाग कर ले और हाथ में लेकर उनको लंबगोल शेप दे दे। इसी तरह सारे तकलीफ तैयार करके रख दे

  4. 4

    अब आप एक प्लेट में मैदे को डालकर पानी डालकर पतला घोल बना लें
    और एक प्लेट में ब्रेड क्रंब्स को फैला दें

  5. 5

    एक कढ़ाई में तेल गर्म करें और एक कटलेट को लेकर मैदे के घोल में डूबा कर ब्रेड क्रंब्स पर घुमा दे और ध्यान रखें कि उसके चारों तरफ लग गया हो फिर हाथ से थोड़ा दबाकर गर्म तेल में राई करने के लिए डाल दें इसी तरह सारे ़ करते जाएं और फ्राई करते जाएं

  6. 6

    जब सारे कटलेट फ्राई हो जाए तब प्लेट में निकाल कर किसी भी चटनी के साथ गरम-गरम ही सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Chandra kamdar
Chandra kamdar @Juthika86
पर
Kolkata

Similar Recipes