हरियाली आलू (hariyali aloo recipe in Hindi)

Pragya Priya
Pragya Priya @Prgsd191411H

#2021# w3

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१५ मिनट
३ लोग
  1. 1/2 किलोपालक
  2. 2-3हरी मिर्च
  3. 5-6 कलीलहसुन
  4. 25 ग्रामधनिया पत्ता
  5. 2 इंचअदरक
  6. 2 बडे़ चम्मचदही
  7. 2प्याज मध्यम आकार के (छोटे छोटे टुकड़े में कटे हुए)
  8. 1 छोटी चम्मचसाबुत जीरा
  9. 1तेजपत्ता
  10. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  11. 1 चम्मचहलदी
  12. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  13. 2 बड़े चम्मचतेल
  14. 1/2 कपपानी
  15. स्वादानुसार नमक
  16. 1 चम्मचताजा मलाई -

कुकिंग निर्देश

१५ मिनट
  1. 1

    सबसे पहले पालक और धनिया पत्ता को साफ कर के धो लें|

  2. 2

    अब पालक, धनिया पत्ता, अदरक, लहसुन, मिर्च और दही डाल कर इसे पीस कर एक पेस्ट तैयार कर लें|

  3. 3

    अब आलू को तेल में डाल कर फ्राई कर के निकाल लें|

  4. 4

    इन फ्राई आलू के उपर थोड़ा सा पाउडर धनिया, मिर्च, हलदी, और नमक डाल कर पांच मिनट के लिए मेरिट कर के रख दें

  5. 5

    अब एक कडाही में तेल गर्म करे और फिर उसमें साबुत जीरा, और तेजपत्ता डाले जब ये थोड़ा सा लाल हो जाए तब इसमें कटे हुए छोटे छोटे प्याज़ डाले

  6. 6

    अब जब प्याज़ थोड़ा सा लाल हो जाए तब उसमें सभी मसाले डाल कर भून ले (अगर जरूरत हो तो एक -दो चम्मच पानी डाले)

  7. 7

    ये जब भून जाए तब उसमें पालक के पेस्ट को डाल कर दो मिनट भून ले, अब इसमें फ्राई आलू डाले कर एक मिनट भून ले, और इसमें आवश्यकता नुसार पानी डालें|

  8. 8

    जब ये ठीक से पक जाए, आलू भी पक जाए तब उसमें गर्म मसाले डाल कर गैस बंद कर दे

  9. 9

    अब इसमें उपर से मलाई डाल कर गार्नियर करे|

  10. 10

    अब इसे पूरी या पराठे के साथ परोसे|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Pragya Priya
Pragya Priya @Prgsd191411H
पर

Similar Recipes