रेस्टोरेंट स्टाइल कढ़ाई पनीर करी(restaurant style kadhai paneer curry recipe in hindi)

Madhu Jain
Madhu Jain @Madhujain
surat gujaratbirthday 🎂 10th may

#June #W4 #रेस्टोरेंटस्टाइलकड़ाईपनीर
कड़ाही पनीर लोकप्रिय पनीर व्यंजनों में से एक है जो लगभग सभी को पसंद है। रेस्टोरेंट स्टाइल कढ़ाई पनीर एक उत्तर भारतीय डिश है और यह स्वादिष्ट करी लगभग हर रेस्टोरेंट में परोसी जाती है।

रेस्टोरेंट स्टाइल कढ़ाई पनीर करी(restaurant style kadhai paneer curry recipe in hindi)

#June #W4 #रेस्टोरेंटस्टाइलकड़ाईपनीर
कड़ाही पनीर लोकप्रिय पनीर व्यंजनों में से एक है जो लगभग सभी को पसंद है। रेस्टोरेंट स्टाइल कढ़ाई पनीर एक उत्तर भारतीय डिश है और यह स्वादिष्ट करी लगभग हर रेस्टोरेंट में परोसी जाती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35-40 मिनिट
4-5 सर्विंग
  1. करी के लिए :
  2. 300 ग्रामपनीर
  3. 1बड़े आकार की शिमला मिर्च क्यूब में कटे हुए
  4. 4मध्यम आकार के प्याज़ बारीक कटे हुए
  5. 4टमाटो बारीक कटे हुए
  6. 2प्याज क्यूब कटे हुए
  7. 2हरी मिर्च
  8. 1मध्यम आकार के टमाटो स्लाइस में कटे हुए
  9. 1दालचीनी स्टीक
  10. 2तेज पत्ता
  11. 1/4छोटे चम्मच जीरा, साबुत धनिया,
  12. 2साबुत सूखी लाल मिर्च
  13. 1 बड़े चम्मचअदरक लहसुन पेस्ट
  14. 1 इंचअदरक कद्दुकस किए हुए
  15. 2छोटे चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  16. 1/2छोटे चम्मच हल्दी पाउडर
  17. 2छोटे चम्मच धनिया पाउडर
  18. 1/2छोटे चम्मच गरम मसाला
  19. जरूरत अनुसार गरम पानी
  20. 2-3 बड़े चम्मचबटर/तेल/ घी
  21. 2 बड़े चम्मचहरी धनिया पत्ती कटी हुई
  22. सूखा भुना मसाला के लिए:
  23. 2 चम्मचसाबुत सूखा धनिया
  24. 2सूखी लाल मिर्च
  25. 1/4छोटे चम्मच मेथी दाना
  26. 2छोटे चम्मच सौफ
  27. 1/4छोटे चम्मच काली मिर्च
  28. 1/4छोटे चम्मच लौंग

कुकिंग निर्देश

35-40 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले साबुत धनिये, सूखी लाल मिर्च, सौंफ, काली मिर्च, लौंग और जीरा को अच्छी महक आने तक धीमी आंच पर लगभग 1-2 मिनट तक भूनें। आंच बंद कर दें।ठंडा होने पर इन्हें बारीक पीसकर पाउडर बना लें। आवश्यकता होने तक अलग रख दें।
    10 मिनिट पहले पनीर को चौकोर क्यूब्स में काट लें और 1/4 छोटे चम्मच नमक, चुटकी भर गरम मसाला और 1 छोटे मेल्टेड बटर डाल के मैरीनेट कर के रख दे।

  2. 2

    एक कड़ाई/पैन में 2 चम्मच तेल और मक्खन या घी डालकर गरम करें।
    धनिया, तेज पत्ता और दालचीनी स्टिक डालकर एक मिनट के लिए भूनें।
    साथ ही कद्दूकस किए हुए अदरक, हरी मिर्च और लहसुन का पेस्ट भी डाल दें। इन्हें तब तक फ्राई करें जब तक कि इनकी कच्ची महक गायब न हो जाए।उसके बाद बारीक कटे प्याज़ के टुकड़े डालें और हल्का ब्राउन होने तक भूनें।अब कटे टमाटर और ½ नमक डालें। इन्हें धीमी आंच पर पकाएं।अच्छी तरह से हिलाते रहें और धीमी आंच पर लगभग 9 से 10 मिनट तक तेल को किनारों से बाहर निकलने तक भूनते रहें।

  3. 3

    अब इसके अलावा, 2 छोटे चम्मच पिसे हुए मसाले और कश्मीरी लाल मिर्च, धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर डालें, और अच्छी तरह से हिलाएँ और कुछ सेकंड के लिए भूनें फिर इसमें थोड़े गरम डाले और अच्छे से भुनने दे।जब तक तेल ना छोर दे तब तक एक दूसरे पैन में तेल या बटर ले और तेज आंच में शिमला मिर्च, प्याज,टमाटो और पनीर को अलग फ्राई कर ले।इतने में हमारे ग्रेवी भी तैयार कर ते है अच्छी तरह से हिलाते रहें और धीमी आंच पर लगभग 9 से 10 मिनट तक तेल को किनारों से बाहर निकलने तक भूनते रहें।

  4. 4

    जैसे ही भून जाए तब मेसर के मदत से अच्छे से मैश कर के 2 मिनिट के लिए भून ले अब शिमला मिर्च, टमाटो और प्याज़ के क्यूबिकल टुकड़े डालें। पानी डालकर 5-6 मिनट तक पकाएं।
    इसके अलावा नमक, जीरा पाउडर और गरम मसाला पाउडर डालें। इन्हें बाकी के मसाले के साथ मिलाएं।साथ ही पनीर के क्रश भी डाल दे और अच्छे से मिक्स कर दे
    अब पनीर के क्यूब्स डालकर मसाले में पनीर को 7-8 मिनिट तक पकने का समय है।

  5. 5

    अंत में कसूरी मेथी और बारीक कटा हरा धनिया डालें। मिक्स करें और एक और मिनट के लिए पकाएं।
    अंत में, गरमा गरम रेस्टोरेंट स्टाइल कढ़ाई पनीर को हरे धनिये से सजाकर परोसें।
    कढ़ाई पनीर परांठे, कुलचे, रोटियां, नान या किसी भी भारतीय ब्रेड आदि के साथ परोसे।

  6. 6
  7. 7
  8. 8
  9. 9
  10. 10
  11. 11
  12. 12
  13. 13
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Madhu Jain
Madhu Jain @Madhujain
पर
surat gujaratbirthday 🎂 10th may
Flavors r my canvas &dishes my art 🖌🥘।। श्री कृष्णं सदा सहायते।। जय श्री कृष्ण 🦚
और पढ़ें

Similar Recipes