बर्गर (burger recipe in Hindi)

Ankita Madan
Ankita Madan @ankitamadan

#cs

शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
2 सर्विंग
  1. 2बन-
  2. 1खीरा-
  3. 5 - 6बंदगोभी- पत्ते
  4. 2टमाटर-
  5. 2पनीर स्लाइस-
  6. स्वादानुसारटमाटर सॉस
  7. आवश्यक्तानुसारहरे धनिये की चटनी
  8. 1 छोटी चम्मचचाट मसाला-
  9. टिक्की बनाने के लिए
  10. 3 (200 ग्राम)आलू- (उबले हुए)
  11. ½ कपमटर के दाने- (उबले हुए)
  12. 2ब्रेड- (क्रम्बल की हुई)
  13. 2-3 चम्मचतेल-
  14. 1 छोटी चम्मचअदरक- (पेस्ट)
  15. 2हरी मिर्च- (बारीक कटी हुई)
  16. 1/2 छोटी चम्मचधनिया पाउडर-
  17. 1/2 छोटी चम्मचजीरा पाउडर-
  18. 1/4 छोटी चम्मचअमचूर पाउडर-
  19. ⅓ छोटी चम्मच या स्वादानुसारनमक-

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    आलू को छीलकर कद्दूकस कर लीजिए. मटर को अच्छे से मैश करके आलू में डाल दीजिए. साथ में अदरक का पेस्ट, हरी मिर्च, नमक, अमचूर पाउडर, जीरा पाउडर, धनिया पाउडर और क्रम्बल की हुई ब्रेड का आधा भाग डालकर सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लीजिए.

  2. 2

    गैस पर पैन रख कर गरम कीजिए. गरम पैन पर 2 से 3 टेबल स्पून तेल डाल दीजिए.

  3. 3

    आलू के मिश्रण में से थोडा़ सा मिश्रण लेकर गोल कीजिए और गोले को हथेली से दबाकर चपटा कर लीजिए. इसे ब्रेड क्रम्बल में लपेट कर हथेली से हल्का दबा-दबा कर टिक्की का आकार देते हुए तैयार कर लीजिए और दूसरी टिक्की भी इसी तरह तैयार कर लीजिए.

  4. 4

    टिक्की को पैन पर सिकने के लिए लगा कर रख दीजिए और धीमी आग पर आलू टिक्की सेकिए. टिक्कियों को कलछी की सहायता से पलट कर, दोनों ओर से ब्राउन होने तक सिकने दीजिए. आलू की टिक्की तैयार हैं.

  5. 5

    खीरा धोकर छील लीजिए और पतले गोल स्लाइस में काट लीजिए. टमाटर को भी अच्छे से धोकर साफ करके पतले गोल स्लाइस में काट कर तैयार कर लीजिए.

  6. 6

    एक बन लीजिए. इसे बीच में से काट कर दो भाग कर लीजिए. पैन में थोडा़ सा तेल डाल दीजिए ओर बन को सेकने के लिए पैन में लगा दीजिए. बन को दोनों ओर से क्रिस्प करते हुए शेक लीजिए और इसी तरह से दूसरा बन भी काट कर शेक लीजिए.

  7. 7

    बन का एक पीस लीजिए और इस पर 1 चम्मच टमाटर सॉस लगा दीजिए और फिर खीरा के स्लाइस रखिए और उन पर चाट मसाला बुरक दीजिए. अब इस पर आलू की टिक्की रख दीजिए और इसके ऊपर बंदगोभी का 1 पत्ता रखिए, इसके ऊपर पनीर की स्लाइस रखिए. इस पर फिर से थोडा़ सा चाट मसाला बुरक दीजिए और फिर से 1 बंदगोभी का पत्ता रख दीजिए. इसके ऊपर टमाटर के टुकड़े और थोडा़ सा चाट मसाला डाल दीजिए. बन का दूसरा पीस लीजिए और उस पर हरे धनिये की चटनी लगाकर टमाटर के ऊपर रख दीजिए.

  8. 8

    वेज बर्गर बन कर तैयार है,

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ankita Madan
Ankita Madan @ankitamadan
पर

कमैंट्स

Similar Recipes