चिनइस भेल (chinese bhel recipe in Hindi)

Tanya Gupta
Tanya Gupta @tanya800

#FF

चिनइस भेल (chinese bhel recipe in Hindi)

#FF

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
3 सर्विंग
  1. 5 कपपानी
  2. 1 चम्मचतेल
  3. 2पैक इंस्टेंट हक्का नूडल्स
  4. 1/2 चम्मचनमक
  5. नूडल्स तलने के लिए तेल
  6. 2-3 चम्मचकॉर्न फ्लोर
  7. 1/4 कपमूंगफली के दाने
  8. भेल बनाने के लिए
  9. 3-4 चम्मचतेल
  10. 1 चम्मचअदरक बारीक कटा हुआ
  11. 1 चम्मचलहसुन बारीक कटा हुआ
  12. 1/4 कपप्याज़ बारीक कटा
  13. 1/4 कपगाजर लंबे टुकड़ों में कटा हुआ
  14. 1/4 कपकैप्सिकम लंबे टुकड़ों में कटा हुआ
  15. 1/2 कपपत्ता गोभी कटी हुई
  16. 4 चम्मचशेजवान सॉस
  17. 4 चम्मचटमाटर सॉस
  18. 2 चम्मचसोया सॉस
  19. 1 1/2 चम्मचसिरका
  20. 3/4छोटे चम्मच काली मिर्च पाउडर
  21. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले नमक और तेल के साथ पानी को उबाल लें।पानी उबलने पर नूडल्स डाले।नूडल्स को ८० % तक ही पकाए।फिर स्ट्रेन कर के।ऊपर से ठंडा पानी डाले ताकि नूडल्स की पकने की प्रोसेस बंध हो जाए।

  2. 2

    तेल गरम करे।जितने नूडल्स तेल में डालने है उतने नूडल्स को कॉर्न फ्लोर से कोट करे।गरम तेल में सुनहरा होने तक तल ले।ऐसे ही सारे नूडल्स तलके तैयार करे।मूंगफली को भी तल के तैयार करे।तैयार नूडल्स और मूंगफली की एक मिक्सिंग बाउल में लेकर मिक्स कर ले।

  3. 3

    तेल गरम करे।अदरक और लहसुन डाले और भूने।फिर प्याज़ डाले।हलका गोल्डन ब्राउन होने पर पत्ता गोभी,गाजर और कैप्सिकम डाले। आधा पकने तक भुने।अब सेज़वान सॉस, टमाटर सॉस, सोया सॉस, सिरका, काली मिर्च और नमक डालें।हाई फ्लेम पर एक मिनट पकाए।गैस की फ्लेम बंध करे।और तैयार मिश्रण को नूडल्स में मिला दे।गरम ही सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Tanya Gupta
Tanya Gupta @tanya800
पर

कमैंट्स

Similar Recipes