वेज पुलाव(veg pulao recipe in hindi)

Mahi Prakash Joshi
Mahi Prakash Joshi @cookmahi10

#2022 #w4
वेजिटेबल पुलाव (वेज पुलाव) झटपट और आसानी से बनने वाला एक मसालेदार व्यंजन है, इसे बनाने के लिए चावल के साथ बहुत सारे सब्जियों के साथ बनाया जाता हैं ये खाने में बहुत टेस्टी होता है

वेज पुलाव(veg pulao recipe in hindi)

#2022 #w4
वेजिटेबल पुलाव (वेज पुलाव) झटपट और आसानी से बनने वाला एक मसालेदार व्यंजन है, इसे बनाने के लिए चावल के साथ बहुत सारे सब्जियों के साथ बनाया जाता हैं ये खाने में बहुत टेस्टी होता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
6 सर्विंग
  1. 1 कपबासमती चावल
  2. 1प्याज़
  3. 7-8कटी हुई बीन्स
  4. 1गाजर कटा हुआ
  5. 1/4 कपसोयाबीन बड़ी
  6. 1/2 कपमटर
  7. 1छोटी गोभी
  8. 3-4लौंग
  9. 2टेजपती
  10. 1बड़ी इलायची
  11. 1 टुकड़ादाल चीनी
  12. 1/2 चम्मचजीरा
  13. 1 चम्मचलहसुन अदरक पेस्ट
  14. 2 कपपानी
  15. 1/2 चम्मचनींबू रस
  16. 50 ग्रामघी/ बटर
  17. 1/2 चम्मचनमक

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    विधि----

    सारी सब्जियों को धो कर कट ले और रख दे

  2. 2

    चावल को भी धो के रख लेऔर सोया को भी भीगा दे अब पैन को गैस पर घी डाल कर रख दे जब ग्राम हो जाए तो उसमे सारे खड़े मसाले डाल कर भून लें

  3. 3

    अब उसमे कटे प्याज़ डाल कर भून लें

  4. 4

    अब इसमें सबसे पहले भीगा हुआ सोया का पानी निकाल कर डाल कर भून लें फिर सारे कटे हुए सब्ज़ी को भी डाल कर 2 मिनट भून ले फिर लहसुन अदरक पेस्ट को भी डाल कर भून लें सारी चीजे भून जाए तो उसमे चावल का पानी निकाल कर डाल दे

  5. 5

    चावल को 3 से 4 मिनट तक भूनें फिर नमक डाल दे और पानी और नींबू का रस डाल कर ढक्कन बंद कर दें और इसमें 1 सिठी आने तक पकाए

  6. 6

    फिर इसे धनियां पत्ती डाल कर गरमा गरम सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mahi Prakash Joshi
Mahi Prakash Joshi @cookmahi10
पर
mujhe bachapan se acha khana bana kr khilana bahut pasand h
और पढ़ें

Similar Recipes