चॅकोलेट ककेसिक्लेस (chocolate cakesicles recipe in Hindi)

Dheeraj Talreja
Dheeraj Talreja @cook_32541232

चॅकोलेट ककेसिक्लेस (chocolate cakesicles recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा 30 मिनट
4 लोग
  1. 50 ग्राम मक्खन
  2. 180 ग्राम गाढ़ा दूध
  3. 50 ग्राम पिसी चीनी
  4. 200 ग्राम मैदा
  5. 1/2 छोटा चम्मच बेकिंग सोडा
  6. 1छोटा चम्मच बेकिंग पाउडर
  7. 200मि ली दूध
  8. आवश्कतानुसार गार्निश के लिए चॉकलेट चिप्स या /स्प्रिंकलरस

कुकिंग निर्देश

1 घंटा 30 मिनट
  1. 1

    एक बाउल में मक्खन डालें और अच्छी तरह उसे फेंटें।

    इसके बाद, इसमें कंडेंस्ड मिल्क डालें और इसे तब तक मिलाएं जब तक यह फूला न हो जाए।

  2. 2

    प्याले में पिसी चीनी को डाले और सारी सामग्री को अच्छी तरह मिला लीजिए.

    अब मैदा, बेकिंग सोडा, बेकिंग पाउडर को छान लें और अच्छी तरह से मलाएं।

  3. 3

    मिश्रण में धीरे-धीरे दूध डालें और अचछी तरह मिलाएँ।

    बैटर को पॉप्सिकल मोल्ड्स में डालें। आइसक्रीम स्टिक डालें। अगर आपके पास मोल्ड नहीं है,तो आप टिन में डाल सकते हैं। (बेक होने पर निकाल कर केक के आकार में काट लें)

  4. 4

    अब इसे 160 डिग्री सेल्सियस पर 20 मिनट तक बेक करें।

    एक बाउल में पिघली हुई चॉकलेट डालें और इन केकसिकल्स को उनमें डुबोएं।

  5. 5

    अब एक ट्रे पर, इन केक पॉप्सिकल्स को रखें और एक घंटे के लिए फ्रीज मे रखे । आप इन्हें अलग-अलग तरीकों से सजा सकते हैं, ऊपर से चोको चिप्स या स्प्रिंकल्स, अपनी पसंद की कोई भी चीज़ से सजा सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Dheeraj Talreja
Dheeraj Talreja @cook_32541232
पर

कमैंट्स

Similar Recipes