मेथी की चटनी (methi ki chutney recipe in Hindi)

Hruti
Hruti @cook_33206445

मेथी की चटनी (methi ki chutney recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

बीस मिनट
तीन से पांच व्यक्ति
  1. 100 ग्राममेथी दाना
  2. 4काजू
  3. 4बादाम
  4. 10-12किशमिश
  5. 2छुआरा
  6. 1 चम्मचजीरा
  7. 1 चम्मचधनिया
  8. स्वाद अनुसारनमक
  9. स्वादानुसारलाल मिर्च
  10. 2 चम्मचअमचूर पाउडर
  11. 1 चम्मचगरम मसाला
  12. 2 चम्मचचीनी
  13. 2खड़ी मिर्च

कुकिंग निर्देश

बीस मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मेथी दाने को 4 5 घंटे के लिए भिगो कर रख देंगे

  2. 2

    जब मेथी दाना फूल जाए तो कुकर में उबालने के लिए रख देंगे

  3. 3

    ड्राई फ्रूट्स को महीन महीन काट लेंगे

  4. 4

    एक पैन जी डालेंगे फिर अजवाइन जीरा और खड़ी धनिया डालेंगे जब मसाला चटकने लगे

  5. 5

    सारे मसाले डाल देंगे सभी ड्राई फ्रूट डाल देंगे और फिर चलाएंगे

  6. 6

    जब मसाले भून जाए तो मेथी डाल देंगे और उसमें आधा गिलास पानी डाल देंगे ढक के रख देंगे

  7. 7

    जब हमारी लौंजी पक जाए तो उसमें गरम मसाला और अमचूर डालकर फिर उसमें चीनी डालेंगे गाढ़ा होने तक पकाएं गे

  8. 8

    हमारी मेथी की लौंजी चटपटी सी तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Hruti
Hruti @cook_33206445
पर

Similar Recipes