मेथी दाना की खट्टी-मीठी चटनी (methi dana ki khatti meethi chutney recipe in hindi)

Vandana Daga
Vandana Daga @cook_21042375
Bangalore

मेथी दाना की खट्टी-मीठी चटनी (methi dana ki khatti meethi chutney recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
15 लोग
  1. 25 ग्राममेथी के दाने
  2. 20 ग्रामकिशमिश
  3. स्वादानुसारनमक (काला और सफेद आधा छोटी चम्मच)
  4. 2मिर्ची साबुत सूखी हुई
  5. 1/2 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. 1 छोटी चम्मचसौंफ
  7. 1 चुटकीहींग
  8. 1/2 छोटी चम्मचजीरा
  9. 1/2 छोटी चम्मचराई
  10. 1/2 छोटी चम्मचगरम मसाला
  11. 1/2 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  12. 4 चम्मचअमचूर पाउडर
  13. 6 चम्मचशक्कर
  14. 2 चम्मचसरसों तेल
  15. 1/2 छोटी कटोरी पानी
  16. 1पीस तेजपत्ता

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सर्वप्रथम मेथी दाना और किशमिश को 4-5 घण्टे के लिए अलग-अलग बर्तन में पानी में भिगोकर रख दें।

  2. 2

    4 घंटे के बाद मेथी दाना को कुकर में डालें, थोड़ा सा पानी डाल दें।5 सीटी आने तक उबाल लें।

  3. 3

    मेथी दाना के उबलने के बाद इसको कई पानी से अच्छे से धो लें ताकि इसकी कड़वाहट निकल जाये।किशमिश को भी धोकर इसमें मिला लें।

  4. 4

    अब एक कड़ाही में 2 चम्मच डालकर गर्म होने के लिए रख दें।इसमें हींग, जीरा, राई, सौंफ, हल्दी, मिर्च,तेजपत्ता डालकर मैथी दाना और किशमिश को मिला दें।नमक स्वादानुसार डालें।मिक्स करें।थोडा सा पानी डालकर खूब उबाली लें।खटाई,गरम मसाला डालें।शक्कर डाल कर फिर उबाली लें।खट्टी मीठी मेथी दाना की चटनी सर्व करने के लिए तैयार है।इसको आप एयर टाइट कंटेनर में रख के कई दिनों तक यूज़ कर सकते हैं।

  5. 5
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Vandana Daga
Vandana Daga @cook_21042375
पर
Bangalore

कमैंट्स

Similar Recipes