मेथी की लौंजी (methi ki launji recipe in Hindi)

Tanya Sethi
Tanya Sethi @Tanyase
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
4 लोग
  1. 2 चम्मच मेथी दाना
  2. 1छोटी कटोरी गुड़
  3. 3/4छोटी कटोरी शक्कर
  4. 1 चम्मच किशमिश
  5. 2छुहारा(सूखा खजूर)
  6. 2 काजू
  7. 1/4 चम्मच पंचफोरन(राई,सरसों, सौंफ, अजवाइन और कलौंजी)
  8. 1 चुटकीहल्दी पाउडर
  9. 1/8 चम्मचया स्वादानुसार मिर्च पाउडर
  10. 1/4 चम्मच काली मिर्च पाउडर
  11. 1/4 चम्मच या स्वादानुसार काला नमक
  12. 1 चुटकीनमक
  13. 1/4 चम्मच अमचूर पाउडर
  14. 1/4नींबू का रस
  15. 1/2 चम्मच तेल

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    मेथी दाने को एक छलनी के ऊपर रख कर अच्छे से धो ले. एक कटोरा मे मेथी दाना और पानी डालकर 3-4 घंटे के ढक कर रख दे. छुहारा (सूखा खजूर) को भी 1/2 -1 घंटे के लिए धो कर भिगों कर रख दे|

  2. 2

    फिर मेथी दाने को छन्ना के ऊपर डालकर एक बार और पीने वाले पानी से धो लें. उसे एक कटोरा के ऊपर रख दें. लौंजी बनाने के लिए लगने वाली सारी सामग्री एकत्रित कर ले. काजू और छुहारे को काट लें. कड़ाही मे 1/4 टी स्पून डाले और किशमिश और काजू हल्का लाल होने तक भून कर एक प्लेट में निकाल लें |

  3. 3

    बचा हुँआ तेल कड़ाही मे डाले और पंचफोरन डाल दें. उसके चटकने के बाद उसमें मेथी दाने डाल दे. उसे आधा मिनट भुने और हल्दी, मिर्च पाउडर और काली मिर्च पाउडर डाल दें. उसे मिक्स कर दे |

  4. 4

    गुड़ और शक्कर डाल दें. उसे मेल्ट होने दे.करीब आधा आधा मिनट में मिक्स करते रहे. छुहारे, किशमिश और काजू डाल दे.नमक, काला नमक और अमचूर पाउडर भी डाल दें. जिस कटोरा के ऊपर छन्ना मे मेथी दाने रखा था उसमें जो पानी है उसे भी डाल दे. गाढ़ापन का ध्यान रख कर थोड़ा और पानी डाले. शक्कर अच्छी तरह से गल जाने तक पका ले.फिर गैस आँफ कर दे|

  5. 5

    नींबू का रस डाल दे और मिक्स कर दे. उसे ठंडा होने के लिए एक बरतन मे निकाल कर रख दे. मेथी दाने ज्यादा सौफ्ट नही रहेगे और ठंडा होने के बाद हल्का जमेगा. हल्का क्रन्ची और गुड़ से चिपका होने की वजह से कड़वापन कम लगेगा|

  6. 6

    इसे रोटी या पराठा के साथ साइड डिश के रूप मे पसंद के अनुसार आधा या एक चम्मच र्सव करें. इसे रोटी या पराठा के साथ खाने मे कड़वापन बिल्कुल नही लगता है. #नोट -- आप इसमें सुखे मेवे की मात्रा बढ़ा सकती है.|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Tanya Sethi
Tanya Sethi @Tanyase
पर

Similar Recipes