आलू मटर की सब्जी (aloo matar ki sabzi recipe in Hindi)

Suchita Goyal
Suchita Goyal @Suchita444
शेयर कीजिए

सामग्री

20/25 मिनट
4 सर्विंग
  1. 1 कपमटर
  2. 4उबले आलू
  3. 2टमाटर
  4. 2हरी मिर्च
  5. 1 इंचअदरक टुकडा़
  6. 2-3 चम्मच हरा धनिया (बारीक कटा हुआ)
  7. 2-3 बड़े चम्मचतेल
  8. 1/2 छोटी चम्मचजीरा
  9. 1चुटकीहींग
  10. 1/2 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  11. 1 छोटी चम्मचधनिया पाउडर
  12. 1/4 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  13. 1/4 छोटी चम्मचगरम मसाला
  14. 1 छोटी चम्मचनमक

कुकिंग निर्देश

20/25 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले टमाटर का पेस्ट तैयार कर लीजिए. टमाटर, अदरक और हरी मिर्च को एक साथ मिक्सी में डालकर पीस लीजिए, टमाटर का पेस्ट बन जाएगा.

  2. 2

    पेस्ट बनाने के बाद, पैन में 2 टेबल स्पून तेल डालकर गरम कीजिए. तेल गरम होने पर जीरा और हींग डाल दीजिए. हल्दी पाउडर, धनियां पाउडर और पिसा हुआ टमाटर-मिर्च-अदरक का पेस्ट डाल दीजिए और लाल मिर्च पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स कर लीजिए. मसाले को भूनिए

  3. 3

    मसाला भुन जाने पर इसमें मटर के दाने डाल दीजिए और इसे मिक्स कीजिए. मटर को ढक दीजिए और धीमी आंच पर 2 से 3 मिनिट मटर के दानों को पकने दीजिए. इसी दौरान, उबले हुए आलू को छील लीजिए.

  4. 4

    मटर नरम होने पर इसमें आलू को हाथ से तोड़कर डाल दीजिए. इन्हें मिक्स करके आंच तेज कर लीजिए और 1 से 2 मिनिट आलू मटर को लगातर चलाते हुए भून लीजिए.

  5. 5

    फिर, सब्जी में 1 कप पानी डाल दीजिए. साथ ही, नमक, गरम मसाला और थोडा़ सा हरा धनिया डाल कर अच्छे से मिक्स कर लीजिए. सब्जी को ढककर 3 से 4 मिनट पकने दीजिए.

  6. 6

    मटर आलू की सब्जी बनकर के तैयार है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Suchita Goyal
Suchita Goyal @Suchita444
पर

Similar Recipes