छोले समोसा (Chole samosa recipe in hindi)

Sonal Sharma
Sonal Sharma @Sonal333

छोले समोसा (Chole samosa recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
4 सर्विंग
  1. 300 ग्राममैदा
  2. 600 ग्रामउबले आलू
  3. 1/2 चम्मचहल्दी
  4. 2 चम्मचअदरक लदसुन का पेस्ट
  5. 3हरी मिर्च
  6. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. 2 चम्मचसरसो तेल
  8. आवश्यकतानुसार रिफाईन्ड
  9. स्वाद अनुसारनमक
  10. स्वाद अनुसारबारीक कटी धनिया पत्ता
  11. 1/4 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  12. 1 चम्मचसाबुत जीरा

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    मैदा मे 2चम्मच रिफाईन्ड, 1/2चम्मच नमक डालकर आटा लगा लेना हैं।

  2. 2

    आलू को छिलके बारीक तोड़ लेना हैं। मैस नहीं करना है।

  3. 3

    एक बर्तन मे 2 चम्मच तेल डालके जीरा, अदरक लहसुन का पेस्ट डाले और 1मिनट पकाए। सभी सुखे मसाले डाले और अच्छे से मिलाए। नमक और आलू डालके मिला लेना है।

  4. 4

    मैदे के छोटे छोटे लोइ बनाकर रोटी बनाए और बिच से 2 भाग में काट लेना है।

  5. 5

    रोटी के एक टुकड़े मे किनारों में पानी लगाकर बिच में 2 चम्मच आलू का फिलींग भरे और किनारों को चिपका लेना है

  6. 6

    मिडियम फ्लेम पे तेल गरम करके मिडियम फ्लेम पे ही समोसा को डिप फ्राई कर लेना हैं

  7. 7

    लिजिए आप के गरमा गर्म समोसे तैयार है आप छोले या सॉस के साथ सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sonal Sharma
Sonal Sharma @Sonal333
पर

कमैंट्स

Similar Recipes