पोटली समोसा (potli samosa recipe in Hindi)

AnmishaRath
AnmishaRath @anmi12345

#mk

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2आलू उबले हुए
  2. 1/4 कपहरे मटर के दाने –
  3. 1 छोटी चम्मचअदरक की पेस्ट –
  4. 1 छोटी चम्मचधनिया पाउडर
  5. 1/2 छोटी चम्मचहल्दी का पाउडर –
  6. 1 छोटी चम्मचजीरा पाउडर
  7. स्वादानुसारनमक
  8. 1हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
  9. 1/4 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 2 कपमैदा –
  11. आवश्यकतानुसारतेल
  12. 1प्याज

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पोटली समोसा बनाने के लिए सबसे पहले 2 कप मैदा में एक चुटकी नमक मिलाए और 1/2 टेबल स्पून तेल के साथ हाथों से गूंथना होगा.

  2. 2

    जिसके बाद गूंथे हुए आटे को कुछ देर के लिए कपड़े से ढककर रख दें.

  3. 3

    अब एक पैन में एक बड़ा चम्मच तेल डालकर उसे गर्म होने के लिए रख दें. तेल के गर्म होने के बाद अब इसमें अदरक पेस्ट, धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर, जीरा पाउडर, नमक, को अच्छे से मिला कर 2 मिनट तक भूनें। फिर डालें हरे मटर, अच्छे से मिलायें और भूनें.

  4. 4

    गूंथे हुए आटे को उपयोग करने से पहले उसे हाथों से मसले और आटे कि छोटी छोटी लोई बनाकर तैयार कर लीजिए.

  5. 5

    इन बेली गई पट्टियों में तैयार की गई स्टफिंग भरें और इसी प्रकार बाकी के समोसे बना लें.

  6. 6

    एक कढ़ाई में जरूरत के मुताबिक तेल गरम करें और इसमें समोसों के गोल्डन ब्राउन और करारे होने तक तलें।

  7. 7

    पोटली समोसा वनकर तयार हे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
AnmishaRath
AnmishaRath @anmi12345
पर

कमैंट्स

Similar Recipes