बनारस प्रसिद्ध मटर निमोना(Banaras prasiddh matar ka nimona recipe in hindi)

Sanjana Jai Lohana
Sanjana Jai Lohana @cook_12131005
जयपुर

#2022 #W6
हेलो दोस्तो आज मै आपके साथ शेयर कर रही हूँ,बनारस का स्पेशल व्यंजन मटर का निमोना

बनारस प्रसिद्ध मटर निमोना(Banaras prasiddh matar ka nimona recipe in hindi)

#2022 #W6
हेलो दोस्तो आज मै आपके साथ शेयर कर रही हूँ,बनारस का स्पेशल व्यंजन मटर का निमोना

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
5 सर्विंग
  1. 1 कटोरीमटर
  2. 3प्याज
  3. 6-7कली लहसुन
  4. 1ईंच टुकडा़ अदरक
  5. नमक स्वादानुसार
  6. 2हरी मिर्च
  7. 1/2 चमचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1/2 चमचधनिया पाउडर
  9. 1/4 चमचहल्दी पाउडर
  10. 1बडा़ चमच सरसो का तेल
  11. 2आलू

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मटर को पीस लेंगे । एक कढाई मे सरसो का तेल डालकरहींग डालेंगे फिर यह पिसी मटर डाल देंगे और भुनेंगे ।

  2. 2

    जब मटर कढाई छोड़ दे तो इसको निकाल लेंगे अभी इसी कढाई मे तेल डालकर जीरा डालेंगे चटकने पर प्याज,हरी मिर्च,अदरक और लहसुन की पेस्ट डालकर भुनेंगे

  3. 3

    भुन भुन कर सारे मसाले डालेंगे अभी ग्रेवि भी तैयार ।

  4. 4

    एक कुकर लेंगे उसमे थोडा सा तेल डालकर आलू डालेंगे हल्दी पाउडर डालेंगे आलू भुन जाने पर ग्रेवी और भुना हुआ मटर पेस्ट डाल देंगे। अच्छे से मिक्स कर लेंगे

  5. 5

    जितनी तरी रखनी हो उतना पानी डालेंगे और ढक्कन लगाकर सिम पर पकाएंगे । 10मिनट बाद गैस बंद कर देंगे ।तैयार है गरमा गरम मटर का निमोना इसे आप चावल,पूरी चपाती के साथ सर्व कर सकते है। धन्यवाद

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sanjana Jai Lohana
Sanjana Jai Lohana @cook_12131005
पर
जयपुर

Similar Recipes