गुड़ की चाय (Gud ki chai recipe in hindi)

@shipra verma
@shipra verma @cookwithshipra123
Muzaffarpur Bihar.

#2022
#W7 #gur
गुड़ की चाय बहुत ही ज्यादा हेल्दी होती है. ठंड का मौसम है .इस मौसम में गुड़ खाना शरीर के लिए बहुत ही ज्यादा लाभदायक होता है.गुड़ की चाय मे और भी मसाले मिलाते हैं जिससे कि ये चाय और भी हेल्दी हो जाती है.और हमारे शरीर के लिए लाभदायक होती है .आइए देखते हैं गुड़ कि चाय बनाने का तरीका.

गुड़ की चाय (Gud ki chai recipe in hindi)

#2022
#W7 #gur
गुड़ की चाय बहुत ही ज्यादा हेल्दी होती है. ठंड का मौसम है .इस मौसम में गुड़ खाना शरीर के लिए बहुत ही ज्यादा लाभदायक होता है.गुड़ की चाय मे और भी मसाले मिलाते हैं जिससे कि ये चाय और भी हेल्दी हो जाती है.और हमारे शरीर के लिए लाभदायक होती है .आइए देखते हैं गुड़ कि चाय बनाने का तरीका.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
2 लोग
  1. 2 चम्मचगुड़ अपनी पसंद से कम या ज्यादा कर सकते हैं
  2. 1 छोटाटुकड़ा अदरक का
  3. 2 कपपानी
  4. 2 कपदूध
  5. 1 चम्मचचाय पत्ती

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    एक सस्पेन में में हम पानी डालकर उबाल लेंगे. फिर उसमें चाय पत्ती डालकर उबाल आने देंगे

  2. 2

    अब उस में गुड़ और अदरक डालकर 1 मिनट और उबाल लेंगे. उसके बाद चाय को हम छान लेंगे.और थोड़ा सा ठंडा होने देंगे.गरम में ही अगर हम दूध डालेंगे तो चाय फट सकती है.

  3. 3

    जब चाय ठंडी हो जाए हल्की तब हम उसमें आवश्यकतानुसार दूध डाल लेंगे हमारी गुड़ की चाय तैयार है.

  4. 4

    तैयार है हमारी टेस्टी और हेल्दी गुड़ की चाय. ये पीने में बहुत ही ज्यादा स्वादिष्ट है.और हमारे शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद है.ठंड में हमें गुड़ की चाय पीनी चाहिए.

  5. 5

    इसे बिस्कुट, मीठे या नमकीन के साथ गरम गरम सर्व करें.

  6. 6
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
@shipra verma
@shipra verma @cookwithshipra123
पर
Muzaffarpur Bihar.

Similar Recipes