ड्राइफ्रूट चिक्की(dry fruit chikki recipe in hindi)

Dheeraj Talreja
Dheeraj Talreja @cook_32541232
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4लोग
  1. 3/4 कप_(100 ग्राम) बादाम, टुकड़े किये हुए
  2. 3/4 कप_(100 ग्राम) काजू, कटे हुए
  3. 2_स्पून (25 ग्राम) पिस्ता
  4. 2 टेबल स्पून_(25 ग्राम) कद्दू के बीज
  5. 1 टी स्पून_घी
  6. 1कप_ (200 ग्राम) गुड़
  7. 1/4 कप__पानी
  8. 1/4टी स्पून__ इलायची पाउडर

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक पैन में बादाम, काजू, पिसता और कद्दू के बीज ले 10 मिनट तक या इन्हे कुरकुरा होने तक धीमी आँच पर सूखा भूनें। फिर इन्हे अलग रख दें।

  2. 2

    अब एक बड़ी कढ़ाई में घी, 1 कप गुड़ और ¼ कप पानी डालें।
    इसे अच्छे से मिलाएँ ताकि गुड़ पूरी तरह से घुल जाए।
    इसे 6-7 मिनट चाशनी में झाग आने तक उबालें।
    अब इसके गाढ़ेपन को एक कटोरे में डालकर देखें कि इससे एक सख्त बॉल बन पा रही हो और फिर इसे काटने पर आवाज़ आनी चाहिए। अगर ऐसा नहीं है, तो इसे कुछ मिनट तक और पकाएं ।

  3. 3

    आँच को धीमी रखते हुए इसमें भुने हुए सूखे मेवे और इलायची पाउडर मिलाएँ।
    अब इसे अच्छे से मिलाएँ और देखें कि गुड़ की चाशनी अच्छे से मिल जाए।
    अब इस मिश्रण को तुरंत चिकने किये हुए बटर पेपर या घी से चिकनी की हुई किसी स्टील की प्लेट में निकाल लें। यह काम आप जल्दी करें नहीं तो मिश्रण सख्त हो जाएगा ।

  4. 4

    अब इसे दूसरे चिकने किये हुए बटर पेपर से ढककर बेलन से बेलें।
    इसे एकसमान मोटाई होने तक बेलें।
    इसे एक मिनट तक ठंडा होने दें और जब ये हल्का गर्म हो तब इसे टुकड़ों में काट लें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Dheeraj Talreja
Dheeraj Talreja @cook_32541232
पर

Similar Recipes