आलू और मटर कटलेट (aloo aur matar cutlet recipe in Hindi)

Madhu Jain
Madhu Jain @Madhujain
surat gujaratbirthday 🎂 10th may

#2022 #rg1
कटलेट बहुत तरह के बनते हैं जैसे, पनीर कटलेट, पत्‍ता गोभी कटलेट,और न जाने की कितने और प्रकार के। आूल और मटर कटलेट बना सकते हो खाने में भी बहुत टेस्‍टी होते है।

आलू और मटर कटलेट (aloo aur matar cutlet recipe in Hindi)

#2022 #rg1
कटलेट बहुत तरह के बनते हैं जैसे, पनीर कटलेट, पत्‍ता गोभी कटलेट,और न जाने की कितने और प्रकार के। आूल और मटर कटलेट बना सकते हो खाने में भी बहुत टेस्‍टी होते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

२५-३० मिनिट
३-४ लोग
  1. 7-10 आलू-उबला
  2. 1 कपहरी मटर-
  3. 2प्‍याज- बारीक कटी हुई
  4. 3-4 हरी मिर्च- बारीक कटी हुई
  5. 1 चम्‍मचलाल मिर्च पाउडर-
  6. 1 चम्मचजीरा पाउडर
  7. 1 चम्‍मचगरम मसाला-
  8. 1 चम्मचकलोंजी
  9. स्वादानुसारनमक
  10. 2-3 बड़े चम्मचहरी धनिया पत्ती
  11. 1 चम्मचचाट मसाला
  12. 1 बड़े चम्मचतेल
  13. 4-5लहसुन कली बारीक कटी हुई
  14. 1/2 कपबेसन

कुकिंग निर्देश

२५-३० मिनिट
  1. 1

    उबले आलुओं को छील कर मसाला लें और किनारे रख दें।
    फ्राइंग पैन में 1 चम्‍मच तेल गरम करें, उसमें कलोंजी डाले।फिर कटी प्‍याज, घिसी अदरक, लहसुन, हरी मटर और कटी हरी मिर्च डाल कर मध्‍यम आंच पर ३-४ मिनट के लिये फ्राई करें।
    फिर उसमें गरम मसाला, नमक डालें और मिक्‍स करें।

  2. 2

    पैन में मसले हुए आलू डाल कर इन मसालों के साथ अच्‍छी तरह से मिक्‍स करें और पैन की आंच बंद कर दें,और कोई बर्तन मे निकाल ले,अब इसे कटलेट का रूप दें।

  3. 3

    अब एक बड़े बाउल में बेसन की घोल बना लें । ध्यान रखे ना ज़्यादा पतला ना ज़्यादा गड़ा ना हो,

  4. 4

    अब एक कराई मे तेल गरम करें,
    बनी कटलेट को बेसन के घोल मे डीप करे और फिर कटलेट को दोनों ओर भूरा होने तक हल्‍का फ्राई कर लें। ऐसे ही सभी को कटलेट दोनों ओर अच्‍छी तरह से सिक जाए तो उसे पेपर पर रखें

  5. 5

    अब कटलेट बनके तैयार है,अपने मन पसन्द चटनी या टमाटो सॉस के साथ परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Madhu Jain
Madhu Jain @Madhujain
पर
surat gujaratbirthday 🎂 10th may
cooking my passion ❤️🧿https://www.instagram.com/madhukitchen_hub?igsh=OW00dXByNGY0bmM2
और पढ़ें

Similar Recipes