कड़ाई मशरूम (kadai mushroom recipe in Hindi)

Anupama Maheshwari
Anupama Maheshwari @Maheswari1234

#rg1 मशरूम प्रोटीन का बहुत अच्छा स्रोत है|जो शाकाहारी होते है|उनके लिए यह परफेक्ट है|

कड़ाई मशरूम (kadai mushroom recipe in Hindi)

#rg1 मशरूम प्रोटीन का बहुत अच्छा स्रोत है|जो शाकाहारी होते है|उनके लिए यह परफेक्ट है|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
3लोग
  1. 10-15मशरूम
  2. 2मध्यम आकार के प्याज़
  3. 2-3मध्यम आकार के टमाटर
  4. 4-5काजू
  5. 1 चम्मचदेगी मिर्च
  6. 11/2 चम्मचधनिया पाउडर
  7. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  8. 2लौंग
  9. 2काली मिर्च
  10. 1कालीइलायची
  11. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  12. 1 चम्मचहरा धनिया
  13. स्वादानुसारनमक
  14. 1/2 कपपीली और हरी शिमला मिर्च लम्बे टुकड़ों में कटी हुई
  15. 1/2 चम्मचजीरा
  16. 1 चुटकीहींग
  17. 4-5लहसुन की कलियाँ

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    काजू को पानी में 10, मिनट भिगो कर रखे|मशरूम को अच्छी तरह धो कर गर्म पानी में डाल दे|पानी से निकाल कर 2टुकड़ों में काट कर शैलो फ्राई कर ले|

  2. 2

    प्याज़ और टमाटर को लम्बे टुकड़ों में काट ले|कढ़ाई में एक टेबल स्पून ऑयल डाले|कटा हुआ लहसुन और लम्बे कटे प्याज़ भूने अब लम्बे कटे हुए टमाटर डाले और 1/2टीस्पून नमक डालकर भून ले|साथ में पानी से निकालकर काजू भी डाल दे|

  3. 3

    प्याज़ और टमाटर को ठंडा होने पर मिक्सी में पीस ले|अब कढ़ाई में एक टीस्पून ऑयल डाले|जीरा और हींग डाले|अब टमाटरऔर प्याज़ की प्यूरी डाल दे|1-2मिनट फ्राई होने दे अब सारे मसाले और 1टीस्पून नमक डाल कर ऑयल छूटने तक भूने|1गिलास पानी डाले और एक उबला आने पर फ्राइड मशरूम डाले|4-5मिनट धीमी गैस पर पकाये|काली मिर्च,लौंग और बड़ीइलायची को ड्राई रोस्ट करके पाउडर बनाले और सब्जी में डाले|

  4. 4

    कसूरी मेथी को हथेली से रगड़ कर डाले|पीली और हरी शिमला मिर्च को लम्बे टुकड़ों में काट कर शैलो फ्राई करके सब्जी को गार्निश करें बारीक कटा हरा धनिया डाले|चावल, पूरी, परांठे या चपाती के साथ सर्व करें|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Anupama Maheshwari
Anupama Maheshwari @Maheswari1234
पर

Similar Recipes