सूजी का नमकीन हलवा (Suji ka namkeen halwa recipe in hindi)

 Poonam Khanduja
Poonam Khanduja @cook_20398151
Ghaziabad

#rg1
कड़ाई
यह खाने में बहुत ही अच्छा होता है स्वादिष्ट होता है और हेल्दी भी होता है और हम सब इसे बहुत पसंद करते हैं छोटे से लेकर बड़ा तक और जब भी कोई आता है तो यह फट से बन जाता है इसलिए भी यह बहुत अच्छा लगता है जो भी खाता है वैसे बहुत लाइक करता है आप भी एक बार बनाएं और जरूर खाएं आपको भी यह बहुत स्वादिष्ट लगेगा,

सूजी का नमकीन हलवा (Suji ka namkeen halwa recipe in hindi)

#rg1
कड़ाई
यह खाने में बहुत ही अच्छा होता है स्वादिष्ट होता है और हेल्दी भी होता है और हम सब इसे बहुत पसंद करते हैं छोटे से लेकर बड़ा तक और जब भी कोई आता है तो यह फट से बन जाता है इसलिए भी यह बहुत अच्छा लगता है जो भी खाता है वैसे बहुत लाइक करता है आप भी एक बार बनाएं और जरूर खाएं आपको भी यह बहुत स्वादिष्ट लगेगा,

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
चार व्यक्तियों
  1. 1 कटोरीसूजी
  2. 1गाजर बारीक कटी हुई
  3. 1शिमला मिर्च बारीक कटी हुई
  4. 15,20फ्रैसबिन की फलिया बारीक कटी हुई
  5. 5,6हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  6. 15-20कड़ी पत्ते बारीक कटे हुए
  7. 1 चम्मचनमक
  8. 1 चम्मचसूखा धनिया पिसा हुआ
  9. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  10. चम्मचहल्दी पाउडर
  11. 1/2 चम्मचकस्तूरी मेथी
  12. 1/2 चम्मचजीरा
  13. 1/2 चम्मचराई
  14. 1/4 चम्मचगरम मसाला
  15. 1 चुटकीहींग
  16. 1/2 कटोरी देसी घी

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    मिर्च और पत्तों को बारीक काट लें

  2. 2

    एक कटोरी सूजी ले और उसे हल्का भून लें

  3. 3

    गैस चालू करें उस पर कढ़ाई रखें कढ़ाई में घी डालने जीरा राइस और हींग डालें और चटकने दे

  4. 4

    अब इसमें हरी मिर्च कड़ी पत्ता हींग डालें

  5. 5

    अब इसमें बारीक कटी हुई सब्जियां डालें 2 मिनट पकाएं फिर इसमें सूखे मसाले डाले और अच्छे से मिक्स करें

  6. 6

    अब इसमें भुनी हुई सूची डाल दे

  7. 7

    अभी से 1 मिनट के लिए हिलाते हुए पकाएं

  8. 8

    अब इसमें चार कटोरी पानी डालने तब तक पकाएं जब तक हलवा घी न छोड़ दें।

  9. 9

    लीजिए तैयार है चटपटा स्वादिष्ट हेल्दी सूजी का नमकीन हलवा खाइए और बनाइए और मुझे बताइए आप सब को कैसा लगा।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
 Poonam Khanduja
Poonam Khanduja @cook_20398151
पर
Ghaziabad

कमैंट्स

Similar Recipes