मिक्स वेज (mix veg recipe in Hindi)

Aamrrita D Chellani
Aamrrita D Chellani @Jainy

मिक्स वेज (mix veg recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोग
  1. 100 ग्राममटर
  2. 100 ग्राम बीन्स (टुकड़ों में कटी हुई)
  3. 100 ग्रामफूलगोभी (टुकड़ों में कटा हुआ)
  4. 2गाजर (टुकड़ों में कटी हुई)
  5. 1आलू (टुकड़ों में कटा हुआ)
  6. 1शिमला मिर्च (टुकड़ों में कटी हुई)
  7. 250 ग्रामपनीर (टुकड़ों में कटा हुआ)
  8. 2टमाटर (टुकड़ों में कटा हुआ)
  9. 2प्याज (टुकड़ों में कटा हुआ)
  10. 4हरी मिर्च (लंबी कटी हुई)
  11. 1 इंचअदरक का टुकड़ा (कद्दूकस किया हुआ)
  12. 1/2 छोटा चम्मचजीरा
  13. 1/2 छोटा चम्मचहल्दी
  14. 1 छोटा चम्मचधनिया पाउडर
  15. 1 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  16. 1 छोटा चम्मचगरम मसाला
  17. स्वादानुसारनमक
  18. आवश्यकतानुसारतेल

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक पैन में तेल गरम करने के लिए रखें. तेल के गरम होते ही जीरा डालकर भूनें. जीरे के चटकते ही प्याज़ और हरी मिर्च डालकर भूनें.
    प्याज के सुनहरा होते ही बीन्स, फूलगोभी, गाजर, आलू, शिमला मिर्च और मटर डालकर कड़छी से चलाते हुए चार से पांच मिनट तक भूनें.

  2. 2

    इनके हल्का भुनते ही पनीर डालें और अच्छे से मिक्स कर दोबारा चार से पांच मिनट तक भूनें.पनीर का पानी सूखते ही टमाटर मिलाएं. टमाटर के थोड़ा सॉफ्ट होते ही अदरक, हल्दी, धनिया पाउडर और लाल मिर्च पाउडर मिलाएं.दोबारा चार से पांच मिनट तक सब्जी को भूनने

  3. 3

    बीच-बीच में ढक्कन हटाकर कड़छी से चलाते रहे ताकि सब्जी नीचे से चिपकने न लगे. सब्जी से पूरी तरह से पकते ही गरम मसाला डालकर अच्छे से मिक्स कर दें और फिर आंच बंद कर दें. तैयार है गर्मागर्म मिक्स वेज. हरे धनिये से गार्निश कर सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Aamrrita D Chellani
पर

कमैंट्स

Similar Recipes