सरसों का साग (sarson ka saag recipe in Hindi)

Ruchi Mishra
Ruchi Mishra @cook_31154780
शेयर कीजिए

सामग्री

३० मिनट
४ लोग
  1. 1/2किलो सरसों का साग
  2. 100 ग्रामपालक
  3. 100 ग्रामबथुआ
  4. 2 चम्मच घी
  5. 1पीस बटर/
  6. 1 चम्मच घी
  7. 1 चम्मचहींग
  8. 1साबुत लाल मिर्च (इच्छा अनुसार)
  9. 2हरी मिर्च कटी हुई
  10. 10-12लहसुन काटा हुआ
  11. 1प्याज काटा हुआ
  12. 1/2 छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  13. 1 चम्मचधानिया पॉडर
  14. स्वादानुसारनमक
  15. 2 चम्मच मक्की का आटा

कुकिंग निर्देश

३० मिनट
  1. 1

    सबसे पहले सभी सब्जी को अच्छे से ४-५बार धो ले अब उसे काट ले

  2. 2

    अब कुकर में सभी सब्जी को डाल ले और आधा कप पानी भी डाल दे पानी ज्यादा ना रखे अब दो सीटी लगभग आने के बाद गैस बंद कर दे अब मथनी की सहायता से घोटे

  3. 3

    सब्जी अच्छे से मिक्स हो जाय

  4. 4

    अब कड़ाई को गैस पर रखे और गर्म करे उसमे घी डाले और गर्म करे फिर हींग, लाल मिर्चसाबुत डाले अब लहसुन और प्याज़ को डाल कर भुने फीर हरी मिर्च भी डाल कर भुने

  5. 5

    अब उसमे गरम मसाला, और लाल मिर्च पाउडर डाले फीर जो सब्जी घोटी है उसे डाल कर अच्छे से मिक्स करें

  6. 6

    अब उसे दो मिनट अच्छे से चलाने के बाद आप इसमें दो चमच मक्की आटा डाले और खूब अच्छे से मिक्स करें अब नमक डाले और दो मिनट के लिए ढक कर पकाए और गैस बंद कर दे

  7. 7

    अब इसे बॉउल या पतीले में निकाल कर ऊपर से एक चमच घी या बटर डाल दे तयार है आपका साग इसे मक्के की रोटी के साथ सर्व करें गरमा गर्म

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ruchi Mishra
Ruchi Mishra @cook_31154780
पर

कमैंट्स

Similar Recipes