आलू मसाला पूरी (aloo masala poori recipe in Hindi)

Neelam Garg @chocochilldelhi @neelamg0709
Neelam Garg @chocochilldelhi @neelamg0709 @cook_30719825
New Delhi, दिल्ली, भारत

आलू मसाला पूरी

#rg1

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनिट
4-5 सर्विंग
  1. 2 कपगेहूं का आटा
  2. 1/2 छोटा चम्मचनमक
  3. 3 बड़े चम्मचरिफाइंड तेल
  4. आवश्कतानुसार पानी
  5. आवश्यकतानुसार तलने के लिए तेल
  6. 2-3आलू उबले हुए
  7. 1 छोटा चम्मचधनिया पाउडर
  8. 2हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
  9. 1/2 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 1/2 छोटा चम्मचगरम मसाला
  11. 1/2 छोटा चम्मचनमक

कुकिंग निर्देश

30 मिनिट
  1. 1

    एक गहरे बाउल में सभी सामग्री (आटा नमक और रिफाइंड तेल) को मिलाकर 4-5 मिनट के लिए अच्छी तरह गूंद लें।

  2. 2

    आटे को ढककर 15-20 मिनिट के लिए अलग रख दें।

  3. 3

    स्टफिंग

    सबसे पहले एक बड़े बाउल में 3 आलू, 2 मिर्च,
    इसके अलावा, 1 टीस्पून मिर्च पाउडर, ½ टीस्पून ½ टीस्पून गरम मसाला,और ½ टीस्पून नमक डालें।
    अच्छी तरह से मिश्रण करें और सुनिश्चित करें कि सभी सामग्री अच्छी तरह से संयोजित हैं।

  4. 4

    अब नींबू के आकार की एक छोटी लोई उठाकर चपटा कर लें।

  5. 5

    अब 2 छोटी चम्मच तैयार स्टफिंग को बीच में रखे
    किनारों को आपस में मिलाएं और दबाकर चपटा करके ऊपर से बंद करें।

  6. 6

    इसके अलावा, किनारों को धीरे से दबाएं और एक पूरी आकार बनाने के लिए चपटा करें।

  7. 7

    एक कढ़ाई में तेल के मीडियम गरम होने पर इसमें तैयार आलू पूरी डाल कर फ्राई कर लें.

  8. 8

    अंत में, आलू मसाला पूरी को हरी चटनी या आलू रासेदार सब्जी के साथ परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Neelam Garg @chocochilldelhi @neelamg0709
पर
New Delhi, दिल्ली, भारत
लोगो के दिलो तक जाने का कुकिंग एक अच्छा रास्ता है |
और पढ़ें

Similar Recipes