शेयर कीजिए

सामग्री

20 मी.
4लोग
  1. 15छोटे छोटे आलू
  2. 1बड़ा प्याज़
  3. 1टमाटर
  4. 1 छोटा चम्मचअदरक बारीक़ पिसा हुआ
  5. 1 छोटा चम्मचलहसुन का पेस्ट
  6. 1 इंचदालचीनी का
  7. 1तेजपत्ता
  8. 1छोटी हरी इलायची
  9. 2-3लौंग
  10. 4-5काली मिर्च
  11. 4सूखी लाल मिर्ची
  12. 2छोटे चम्मच लाल मिर्ची पाउडर
  13. 2छोटे चम्मच धनिया पाउडर
  14. 1 छोटा चम्मचगरम मसाला
  15. 1 चम्मच कसूरी मेथी
  16. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

20 मी.
  1. 1

    सर्वप्रथम आलू को छील लीजिए, प्याज़ को कट कर लीजिए, टमाटर को लम्बे आकार मे कट कर लीजिए अदरक, और लहसुन का पेस्ट बना लीजिए.

  2. 2

    अब कूकर मे एक बड़ा चम्मच तेल डाल दीजिए, आलू को छीलकर उसको चाकू से कट मार दीजिए और तल लीजिये.

  3. 3

    अब उसी कूकर मे उसी तेल मे तेजपत्ता दालचीनी का टुकड़ा, और लौंग इलायची, काली मिर्ची डाल दीजिए जीरा डाल दीजिए, प्याज़ डाल दीजिए,

  4. 4

    उसके बाद लहसुन, और अदरक पेस्ट डाल दीजिए, टमाटर डाल दीजिए 2 मी तक पकने दीजिएउसके कसूरी मेथी डाल दीजिए नमक मिर्च, मसाले डालकर मिक्स कर लीजिए,

  5. 5

    और थोड़ा पानी डालकर सभी मसाले को 1 मी पकने दीजिए, उसके आवश्यकता नुसार पानी डालकर तले हुए आलू को डाल दीजिये. कूकर की 2 सिटी ले लीजिये और और गैस बंद कर दीजिए

  6. 6

    बनकर तैयार है दम आलू रोटी, पराठो के साथ सर्व कीजिये.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sanjivani Maratha
Sanjivani Maratha @astha1525
पर
मध्य प्रदेश ग्वालियर

Similar Recipes