मूंग दाल हलवा (moong dal halwa recipe in Hindi)

Vruta
Vruta @cook_33547112

#bm

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटा
दो लोग
  1. 1 कपमूंग की दाल
  2. 1 कपदूध
  3. 1 कपचीनी
  4. 3 चुटकीपिसी हुई छोटी इलायची
  5. 1 छोटी चम्मचकेसर
  6. 1/2मुट्ठी भुने हुए बादाम
  7. 2 कपपानी
  8. 1 कपघी

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा
  1. 1

    मूंग की दाल को 5 से 6 घंटे के लिए भिगा दें.
    - भीगी हुई दाल को हाथों से रगड़ कर उसका छिलका अच्छे से उतार लें.
    - इसे मिक्सर में मोटा पीसकर पेस्ट तैयार कर लें.

  2. 2

    एक ओर केसर को दो छोटे चम्मच गर्म दूध में भिगा दें.
    - अब एक कढ़ाई में घी गर्म करें और उसमें दाल के पेस्ट को डालकर धीमी आंच पर लगातार चलाते रहें और पकने दें, दाल को 15 से 20 मिनट तक अच्छी तरह भून लें.
    - अब शक्कर, दूध और पानी डालकर दाल को तब तक पकाएं

  3. 3

    जब तक कि शक्कर उसमें घुलकर मिल न जाए.
    - जब दाल चिपकना बंद कर दे और उसका रंग गहरा दिखने लगे तब तक दाल को पकने दें.
    - जब दाल चिकनापन छोड़ने लगे तब केसर वाला दूध उसमें डालकर उसे दोबारा धीमी आंच पर तब तक पकाएं जब तक कि वह फिर से चिकनाई न छोड़ दे.
    - अब उसमें पिसी हुई इलायची डालकर अच्छे से चलाएं और गर्म-गर्म परोसकर दाल के हलवे का स्वाद लें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Vruta
Vruta @cook_33547112
पर

Similar Recipes