तिरंगा पुलाव (tiranga pulao recipe in Hindi)

Annu Srivastava
Annu Srivastava @Mahak
Utter pradesh

#rp
#पुलाव
#RP
यह पुलाव बनाने में काफी आसान है। इस पुलाव को बनाने के लिए चावल, गाजर, मटर, गरम मसाला, घी, उड़द दाल और धनिए पाउडर की जरूरत होती है। इस पुलाव को 30 मिनट में बनाया सकता है। गाजर मटर पुलाव को आप हरी धनिये या पुदीने की चटनी के साथ सर्व किया जाता है

तिरंगा पुलाव (tiranga pulao recipe in Hindi)

#rp
#पुलाव
#RP
यह पुलाव बनाने में काफी आसान है। इस पुलाव को बनाने के लिए चावल, गाजर, मटर, गरम मसाला, घी, उड़द दाल और धनिए पाउडर की जरूरत होती है। इस पुलाव को 30 मिनट में बनाया सकता है। गाजर मटर पुलाव को आप हरी धनिये या पुदीने की चटनी के साथ सर्व किया जाता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2 लोग
  1. 2 कप(धोकर 1 घंटा भिगे हुए) बासमती चावल2
  2. 2 चम्मच घी
  3. 1 चम्मच जीरा
  4. 2 चम्मच धनिया पाउडर
  5. स्वादानुसारनमक
  6. 1 चम्मचगरम मसाला
  7. 1 चम्मच हल्दी
  8. आवश्कतानुसार पानी
  9. 1 छोटी चम्मचअदरक, गुच्छा
  10. 1 कपगाजर और मटर

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    एक हैवी बेस पैन में घी गर्म करें और इसमें अदरक और जीरा डालें।जब अदरक हल्की ब्राउन हो जाए मो इसमें चावल, मटर, गाजर, गरम मसाला,धनिया और जीरा पाउडर,नमक और हल्दी डालें।

  2. 2

    इसे अच्छे से चलाएं और बिना ढके पकाएं।चार कप पानी डालें और इसमें उबाल आने दें।

  3. 3

    आंच धीमी करने के साथ ढक भी दें।पुलाव बनकर तैयार हो जाएंगे,हरी धनिया से गार्निश कर गर्मगर्म सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Annu Srivastava
पर
Utter pradesh
Eat healthy but at first make healthy ❤
और पढ़ें

Similar Recipes