ट्राई कलर ग्रिल्ड ढोकला(Tri Colour grilled dhokla recipe in hindi)

Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011

#RP
#rg4
#week4
#griller
आज सुबह नाश्ते में मैंने बनाया है ट्राइकलर ग्रिल्ड ढोकला जो बहुत ही क्रिस्पी और अंदर से स्पंजी बना. मैंने सब्जियों के प्रयोग से इसे तिरंगा रंग दिया.

ट्राई कलर ग्रिल्ड ढोकला(Tri Colour grilled dhokla recipe in hindi)

#RP
#rg4
#week4
#griller
आज सुबह नाश्ते में मैंने बनाया है ट्राइकलर ग्रिल्ड ढोकला जो बहुत ही क्रिस्पी और अंदर से स्पंजी बना. मैंने सब्जियों के प्रयोग से इसे तिरंगा रंग दिया.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
4 सर्विंग
  1. 1+1/2कप सूजी
  2. नमक स्वाद के अनुसार
  3. 1/2 कपदही
  4. 1+1/2 टी स्पून इनो फ़्रूट साल्ट
  5. घी ग्रीस करने के लिए
  6. केसरिया रंग के लिए -
  7. 2टमाटर कटे हुए
  8. 1/2 टी स्पूनकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  9. हरे रंग के लिए -
  10. 1गुच्छा पालक पत्ता
  11. 1हरी मिर्च
  12. तड़का के लिए -
  13. 1 टी स्पूनतेल
  14. 1/2 टी स्पूनराई
  15. 1/2 टी स्पूनतिल
  16. 1/8 टी स्पूनहींग
  17. 1हरी मिर्च बारीक़ कटी

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    पालक पत्ता और हरी मिर्च को 2 टेबल स्पून दही के साथ पीसकर पेस्ट बना लें.

  2. 2

    टमाटर और कश्मीरी लाल मिर्च को एकसाथ पीसकर प्यूरी बना लें.प्यूरी को छान लें ताकि बीज निकल जाएँ.

  3. 3

    टमाटर की प्यूरी में 1/2 कप सूजी मिलाये और 2 टेबल स्पून दही मिक्स करें. साथ ही स्वाद के अनुसार नमक मिला दें.

  4. 4

    पालक दही की प्यूरी में 1/2 कप सूजी और नमक मिलाकर बेटर बना लें.

  5. 5

    शेष 1/2 कप सूजी में 1/4 कप दही और स्वाद के अनुसार नमक मिलाएं. तीनों बेटर को कुछ देर रखें ताकि सूजी फूल जाये. अब यदि बेटर गाढ़ा लगे तो आवश्यकता के अनुसार थोड़ा पानी मिला लें.

  6. 6

    ग्रिलर को प्रीहीट कर लें और घी से ग्रीस कर लें. अब सभी बेटर में 1/2 - 1/2 टी स्पून इनो मिक्स करें. तीनों बेटर को चित्र के अनुसार ग्रिलर में डालें और ग्रिलर को बंद कर स्विच ऑन कर दें.

  7. 7

    जब ग्रिलर में दोनों लाइट्स जल जाये तब स्विच ऑफ करें और ग्रिल्ड ढोकला निकाल लें।

  8. 8

    तड़का पैन में तेल गर्म करें, इसमें हींग, राई, तिल और हरी मिर्च डालें. तैयार तड़के को ढोकले पर फैलाएं.

  9. 9

    ट्राइकलर ग्रिल्ड ढोकला तैयार है, इसे टुकड़ों में काटकर सर्व करें.

  10. 10

    मैंने इसे ट्राइकलर डिप के साथ सर्व किया है. आप सॉस या चटनी के साथ सर्व कर सकते हैं.

  11. 11
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011
पर

Similar Recipes