ड्राई फ्रूट्स वनीला केक (dry fruits vanilla cake recipe in Hindi)

Insha Ansari
Insha Ansari @cook_31610367

#rg4
यह मैंने अपने भाई के बर्थडे पर बनाया था यह बहुत ही ज्यादा टेस्टी बना था इसे आप जरूर ट्राई करें।

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

एक घंटा
8 से 10 लोग
  1. 1बड़ा कटोरा मैदा
  2. 3अंडे
  3. 1 कटोरीचीनी
  4. 2 चम्मचतेल
  5. आवश्यकतानुसार ड्राई फ्रूट्स
  6. 1कटोरी(मगज)कद्दू के बीज
  7. 2-3बूँदवनीला एसेंस
  8. 2 चम्मचबेकिंग पाउडर

कुकिंग निर्देश

एक घंटा
  1. 1

    सबसे पहले शक्कर और अंडे फेंटे अब इसमें मैदा डालें और वनीला एसेंस भी डालें जब तक ही है बहुत ज्यादा फिट जाए अब तक के इसे बहुत देर फेंटे।

  2. 2
  3. 3

    ड्राई फ्रूट और मगज के बीज डालें ।अच्छे से मिलाने के बाद में एक बर्तन में बटर पेपर या फिर थोड़ा सा ऑयल डालें और उस पर मैदे की कोटिंग कर दें ।अब इसमें केक का बैटर डालें।

  4. 4

    अब ओटीजी को 15 मिनट पहले ऑन करके रखें 180 डिग्री सेल्सियस पर, करीब 45 मिनट तक के रखकर बेक होने दें।

  5. 5

    कोई सी भी चॉकलेट,ड्राई फ्रूट्स और कैंडल लगाएं।

प्रतिक्रियाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

द्वारा लिखी

Insha Ansari
Insha Ansari @cook_31610367
पर

Similar Recipes