पालक पनीर (Palak Paneer Recipe in Hindi)

Sumanjli Meshi-Da-Dhaba
Sumanjli Meshi-Da-Dhaba @cook_26193892

#ws1
सर्दियों के मौसम की खास पसंद की जाने वाली पालक पनीर की सब्जी जो कि नान, लच्छा पराठा, मिस्सी रोटी या फिर चावल के साथ भी बहुत स्वादिष्ट लगती है।
तो आज मैं आप सबके साथ पंजाबी पालक पनीर की रेसिपी शेयर करूंगी जो कि मेरे घर में सब को बहुत पसंद है। स्वाद के साथ-साथ पालक को सेहत का खजाना कहा जाता है।
तो चलिए देखते हैं इसे हमें कैसे तैयार करना है।

पालक पनीर (Palak Paneer Recipe in Hindi)

#ws1
सर्दियों के मौसम की खास पसंद की जाने वाली पालक पनीर की सब्जी जो कि नान, लच्छा पराठा, मिस्सी रोटी या फिर चावल के साथ भी बहुत स्वादिष्ट लगती है।
तो आज मैं आप सबके साथ पंजाबी पालक पनीर की रेसिपी शेयर करूंगी जो कि मेरे घर में सब को बहुत पसंद है। स्वाद के साथ-साथ पालक को सेहत का खजाना कहा जाता है।
तो चलिए देखते हैं इसे हमें कैसे तैयार करना है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1घंटा
5 लोग
  1. 2गुच्छी पालक
  2. 250 ग्राम पनीर
  3. 1 इंचटुकड़ा - अदरक
  4. 7-8कलियां - लहसुन
  5. 2-3हरी मिर्ची
  6. 3 चम्मचतेल
  7. 1क्यूब - मक्खन
  8. 1 प्याज
  9. 2 टमाटर
  10. 2 तेज पत्ते
  11. 2 लौंग
  12. 1/2 चम्मच जीरा
  13. 2 चुटकी हींग
  14. 1 चम्मच गरम मसाला
  15. 1/2 चम्मच अमचूर
  16. 1 चम्मच चीनी
  17. 1बड़ा टुकड़ा सफेद मक्खन का
  18. 1/2 चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च
  19. 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
  20. 1-1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  21. स्वाद अनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

1घंटा
  1. 1

    पालक के पत्तों को अच्छे से साफ करके तीन से चार बार पानी में धोने के बाद उन्हें एक बड़े बर्तन में पानी उबालकर पत्तों को डाले और 5 मिनट तक उबाल आने के बाद पत्तों को निकालकर ठंडे पानी में डालें जिससे कि हमारे पालक के पत्ते बलांच हो जाएंगे और उनका नेचुरल कलर बना रहेगा।

  2. 2

    अदरक लहसुन हरी मिर्च में एक चम्मच सरसों का तेल डालकर मिक्सी में पीस लें और पेस्ट तैयार कर लें

  3. 3

    प्याज को चॉपर में डालकर दरदरा पीस लें अगर आपको प्याज़ का पेस्ट पसंद है तो आप वह भी तैयार कर सकते हैं

  4. 4

    कढ़ाई गरम हो जाए तो उसमें दो चम्मच तेल डालें तेल की स्मेल चली जाए तो साथ ही मक्खन डालें मक्खन और तेल गर्म होने के बाद जीरा, हींग, लौंग व तेजपत्ता डाल कर अच्छे से मिक्स करें।

  5. 5

    साथ में ही तैयार किया हुआ अदरक लहसुन का पेस्ट डालेंगे और अच्छे से कलर वह खुशबू आने तक पकाएं।

  6. 6

    अदरक लहसुन जब तेल छोड़ दे तो साथ में ही बारीक प्याज़ डालें और सुनहरा कलर होने तक भून लें

  7. 7

    अब सामग्री में बताएं सभी मसाले डाले और अच्छे से पकाएं। थोड़ा-थोड़ा करके पानी डालते चले जाएं और एक बढ़िया सी ग्रेवी बनाकर तैयार कर लें ध्यान रखें कि मसाला कड़ाई से चिपके नहीं।

  8. 8

    पालक पनीर की ग्रेवी बिल्कुल तैयार है अब हमने जो पालक ठंडी हो गई है उसे मिक्सर जार में डालकर पिस लिया है। बलांच करने से पालक का कलर बहुत ही सुंदर आया है इसमें हमें किसी भी प्रकार का आर्टिफिशियल कलर डालने की आवश्यकता नहीं है। ग्रेवी में पालक को डालेंगे और अच्छे से मिक्स करेंगे।

  9. 9

    आवश्यकता अनुसार पानी डालकर पालक को अच्छे से मिक्स करेंगे और 7 से 8 मिनट के लिए ढककर पकने दें । पालक तैयार है अब कटे हुए पनीर के टुकड़े पालक में डाल कर अच्छे से मिक्स करेंगे और 3 से 4 मिनट तक फिर से ढक कर पकने देंगे।

  10. 10

    तो लीजिए पालक पनीर बनकर बिल्कुल तैयार है अब इसका स्वाद और भी अधिक बढ़ाने के लिए इसमें चीनी, अमचूर पाउडर, गरम मसाला और घर का तैयार सफेद मक्खन डालकर अच्छे से मिक्स करेंगे और गरमा-गरम पालक पनीर को सर्व करेंगे।

  11. 11

    तो लीजिए दोस्तों सर्दी के मौसम की स्वाद व सेहत से भरपूर पंजाबी पालक पनीर की सब्जी बनकर बिल्कुल तैयार है इसे आप लच्छा पराठा, नान, मिस्सी रोटी या फिर चावल के साथ खाएं। उम्मीद करती हूं आपको मेरी यह रेसिपी जरूर पसंद आई होगी। आप भी इसे ट्राई करें ।
    धन्यवाद
    Sumanjli Meshi-Da-Dhaba

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sumanjli Meshi-Da-Dhaba
Sumanjli Meshi-Da-Dhaba @cook_26193892
पर
मुझे खाने से प्यार करना मेरे डैडी जी ने सिखाया। मेरे डैडी जी बहुत ही अच्छे कुक हैं। सिंपल से खाने को स्वादिष्ट बनाना व खूबसूरती से पेश करना यह सब मैंने अपने डैडी जी से सीखा है। मेरे गुरु मेरे माता पिता जी जिनके प्यार और आशीर्वाद से आज मैं यहां तक पहुंची। अब मुझे भी खाने से प्यार है खाना बनाना खाना खिलाना मेरे लिए एक जुनून बन चुका है। मैं दिल से धन्यवाद करना चाहूंगी ग्रुप के सभी एडमिनस का जिन्होंने हमारे अंदर छुपे इस हुनर को दिखाने के लिए इतना बड़ा और इतना खूबसूरत प्लेटफार्म हमें दिया।🙏
और पढ़ें

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesPalak Paneer